कहा जा रहा है की रणवीर और दीपिका की शादी का वेन्यू इटली का लेक कोमो होगा. हालांकि दीपिका और रणवीर ने शादी के वेन्यू और डिटेल्स शेयर नहीं की गई है. शादी से पहले शादी की रस्में शुरू हो गई हैं और पहली रस्म नंदी पूजा की हुई. जिसकी तस्वीरें फैंस तक पहुंच गई हैं.नंदी पूजा की रस्म दीपिका पादुकोण के बंगलूरू वाले घर में हुई जहां उनके परिवार के लोगों के अलावा करीबी दोस्त शामिल हुए. इस खास मौके पर दीपिका ऑरेंज कलर के सूट में नजर आईं.
इस सिंपल लुक के साथ उन्होंने कानों में बड़े-बड़े ईयररिंग्स पहने हुए हैं. जो उनके सिंपल लुक को खास बना रहे हैंदीपिका की शादी की ये फोटो इंस्टाग्राम पर काफी वायरल हो रही हैं. फैंस इंतजार में बैठे हैं की उन्हें दोनों की शादी से जुड़ी कोई ना कोई अपडेट मिलती रहे. यही वजह है की दोनों की हर फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.