Home मध्य प्रदेश MP चुनाव सर्वे: शिवराज लगातार चौथी बार बनेंगे CM, कांग्रेस की सीटें...

MP चुनाव सर्वे: शिवराज लगातार चौथी बार बनेंगे CM, कांग्रेस की सीटें बढ़ेगी लेकिन सत्ता से रहेगी दूर…

12
0
SHARE

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने में जुटी है. यहां 28 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. ऐसे में सर्वे के माध्‍यम से जनता की नब्‍ज टटोलने की कोशिश की जा रही है.पर गौर करें तो मध्य प्रदेश में बीजेपी लगातार चौथी पर सत्ता में वापसी करेगी.

इंडिया टीवी-सीएनएक्स ओपिनियन पोल के मुताबिक, मध्य प्रदेश की 230 सीटों में से बीजेपी का 122 सीटों पर कब्जा जमा सकती है. वहीं कांग्रेस के खाते में 95 सीट जाने का अनुमान है. यानि कांग्रेस एक बार फिर सत्ता से मरहूम रहेगी. बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) को तीन और अन्य के पाले में 10 सीटें जा सकती है. सूबे में बहुमत के आंकड़े को छूने के लिए 116 सीटों की जरूरत होती है.

सूबे में फिलहाल बीजेपी के 166 और कांग्रेस के 57 सदस्य हैं. यानि सर्वे के मुताबिक, भले ही बीजेपी एक बार फिर सत्ता में आए लेकिन उसे सीटों का नुकसान हो सकता है. कांग्रेस सत्ता से दूर रहने के बावजूद राज्य में मजबूत होती दिख रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here