सरकारी स्कूलों में इस माह के अंत में कला उत्सव होंगे। उत्सव के तहत स्कूलों में एकल डांस, एकल गायन और बैंड प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। प्रतियोगिताओं में चुने जाने वाले राज्य स्तरीय विजेता विद्यार्थी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
राष्ट्रीय स्तर पर केंद्र सरकार सरकारी स्कूलाें में कला उत्सव आयोजित कर रही है। प्रदेश में ब्लॉक और जिला स्तर पर यह प्रतियोगिताएं अधिकांश स्कूलों में हो चुकी हैं। अब नवंबर के अंत में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी।
प्रतियोगिता के स्थान के चयन के लिए इन दिनों शिक्षा निदेशालय स्तर पर चर्चा जारी है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से चर्चा करने के बाद निदेशालय के अधिकारी प्रतियोगिता का स्थान और तारीख तय करेंगे। राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में विजेता रहने वाले विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर पर अपनी कला का जौहर दिखाएंगे।