बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर के बेटे ज़ैन कपूर की पहली झलक देखने के लिए फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. भाई दूज के मौके पर शाहिद कपूर की पत्नी मीरा राजपूत ने 2 महीने के हो चुके ज़ैन की पहली झलक दिखाई और जै़न की तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया. मीरा ने बेटे की पहली तस्वीर जारी की है, जिसमें ज़ैन का चेहरा साफ देखा जा सकता है. ज़ैन इसमें बेहद क्यूट लग रहे हैं. उन्होंने मरून रंग का कुर्ता पहना है. शाहिद कपूर की बेटी मीशा का यह भाई जै़न के साथ पहला भाई दूज रहा. मीरा ने यह तस्वीर 12 घंटे पहले जारी की थी, इसे अब तक 3.8 लाख से ज्यादा लाइफ और सात हजार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.
शाहिद और मीरा ने जै़न कपूर को अब तक मीडिया की नजरों से दूर रखा था. शाहिद और मीरा राजपूत की बेटी मीशा कपूर का पहला दीदार भी इस स्टार कपल ने महीनों बाद कराया था. कुछ दिनों पहले मीरा ने बेटी मीशा कपूर के साथ बेटे की पहली झलक दिखाई थी. हालांकि, इसमें जै़न का चेहरा नहीं दिख रहा था.हाल ही में कपल ने फैमिली के साथ दीवाली मनाई और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की बता दें, शाहिद कपूर ने दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत से जुलाई 2016 में शादी की थी. अगस्त 2017 को जोड़ी की बेटी मीशा का जन्म हुआ
इस साल अप्रैल में शाहिद-मीरा ने दूसरे बच्चे के होने की जानकारी दी थी. और 5 सितंबर को मीरा ने बेटे जै़न को जन्म दिया. पहली बेटी मीशा का नाम भी शाहिद-मीरा से जोड़कर रखा गया था, जो काफी यूनीक था और अब अपने बेटे का नाम भी अनोखा रखा है. ज़ैन एक अरेबिक शब्द है, जिसका अर्थ ‘ब्यूटी होता है. इसे प्रोनाउंस करने के लिए ZAYN भी बोला जाता है.
बता दें, शाहिद कपूर आखिरी बार फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में नजर आए थे. श्रद्धा कपूर के साथ उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना खास जलवा नहीं दिखा पाई. जल्द ही शाहिद कपूर फिल्म ‘कबीर सिंह’ की शूटिंग शुरू करेंगे. फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ जमेगी