Home स्पोर्ट्स गेंद लगते ही मैदान पर चित हो गया PAK बल्लेबाज, जाना पड़ा...

गेंद लगते ही मैदान पर चित हो गया PAK बल्लेबाज, जाना पड़ा अस्पताल…

13
0
SHARE

पाकिस्तान ने सीरीज के दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराया, लेकिन इस मैच में सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक को लगी चोट हावी रही, जिन्हें सिर में गेंद लगने के बाद अस्पताल ले जाना पड़ा.

अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में चल रहे मुकाबले के दौरान इमाम 16 रन बनाकर खेल रहे थे. तभी तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद उनके हेलमेट की ग्रिल पर लगी, जिससे उन्हें चक्कर आने लगे और वह मैदान पर गिर गए.

उनकी आंखें बंद थीं, लेकिन यह बल्लेबाज होश में था. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि कहा कि स्कैन से पता चलता है कि खिलाड़ी को कोई चोट नहीं लगी. पीसीबी ने ट्वीट किया, ‘इमाम उल हक के सभी स्कैन सही आए हैं. वह टीम से जुड़ेंगे और टीम फिजियो की निगरानी में रहेंगे

पाकिस्तान ने तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी और सलामी बल्लेबाज फखर जमान के अर्धशतक से जीत दर्ज करते हुए सीरीज 1-1 से बराबर की.शाहीन ने 38 रन देकर चार विकेट चटकाए, जिससे न्यूजीलैंड की टीम 50 ओवर में नौ विकेट पर 209 रन ही बना सकी. पाकिस्तान ने इसके जवाब में जमान की 88 गेंदों में 88 रनों की पारी की बदौलत 40.3 ओवरों में चार विकेट गंवाकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

न्यूजीलैंड की ओर से अनुभवी बल्लेबाज रोस टेलर ने 120 गेंदों में सर्वाधिक नाबाद 86 रन बनाए. उन्होंने हेनरी निकोल्स के साथ पांचवें विकेट के लिए 75 रन जोड़े,  जिन्होंने 63 गेंदों में 33 रनों की पारी खेली.इस जीत के साथ पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लगातार 12 एकदिवसीय मैच गंवाने के क्रम को भी तोड़ दिया. इस क्रम की शुरुआत 2014 में यूएई में पाकिस्तान की 2-3 की हार के साथ हुई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here