मॉनसून सत्र के दूसरे दिन भी गुड़िया का मसला विधानसभा में गूंजा। विपक्ष ने कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हंगामा किया जिसके बाद सदन की कार्रवाई दो बार स्थगित करनी पड़ी। बीजेपी विधायक सुरेश भारद्वाज ने कहा कि धर्मपुर में रेप की घटना कोटखाई की तरह ही है। उन्होंने स्थगन प्रस्ताव पर चर्चा की मांग की जिस पर संसदीय कार्य मंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि चर्चा नियम 130 के तहत रखी है।
विपक्षी विधायकों ने शुरू किया हंगामा
इस पर भारद्वाज ने कहा कि मंगलवार को सरकार ने ये कहते हुए चर्चा से इनकार कर दिया था कि मामला कोर्ट में है और आज चर्चा की बात कही जा रही है। इसके बाद विपक्षी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया और सत्तापक्ष के सदस्य भी अपनी सीटों से उठे। इसके बाद सदन में हंगामा बढ़ गया और अध्यक्ष ने कार्यवाही 15 मिनट के लिए टाल दी। लेकिन 15 मिनट बाद जब सदस्य सदन में आए तो एक बार फिर सदन की कार्रवाई शुरू नहीं हो सकी। पीठासीन सभापति आशा कुमारी ने सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित करने की घोषणा की।