Home Bhopal Special एयरपोर्ट पर जब ‘ड्रीम गर्ल’ से टकराए कमलनाथ, सियासत छोड़ हो गई...

एयरपोर्ट पर जब ‘ड्रीम गर्ल’ से टकराए कमलनाथ, सियासत छोड़ हो गई शिष्टाचार मुलाकात…

36
0
SHARE
दरअसल, दोनों नेता इन दिनों अपने-अपने राजनीतिक दलों के प्रचार में लगे हुए हैं. आम तौर पर प्रचार में जुटे नेताओं की आवाजाही भोपाल से ही होती है. रोजाना सुबह भोपाल एयरपोर्ट पर राजनीतिक दलों के स्टार प्रचारक नजर आते हैं. बीजेपी के प्रचार के सिलसिले में इन दिनों हेमा मालिनी मध्यप्रदेश में डेरा डाले हुए हैं.

वहीं दूसरी तरफ कमलनाथ ने भी 16 नवंबर से पूरे प्रदेश के टॉप तूफानी दौरे शुरू कर दिए हैं, इसी सिलसिले में आज कमलनाथ भोपाल स्थित अपने आवास से चुनावी सभा संबोधित करने के लिए निकलने के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे. जहां से वह अपने हेलीकॉप्टर के जरिए अपने आज के दौरे पर निकलने वाले थे. उसी समय पर ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की एयरपोर्ट पहुंच गई.

इस दौरान दोनों प्रमुख दलों की राजनीति प्रतिद्वंदी का आमना-सामना हो गया और फिर जब आमना-सामना हो गया तो दोनों ने करीब 3 मिनट तक बातचीत भी की. अब यह चर्चा राजनीतिक थी या सिर्फ शिष्टाचार के नाते की गई थी यह तो सिर्फ हेमा मालिनी और कमलनाथ ही बता सकते हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here