Home हिमाचल प्रदेश पंजाब से सटे हिमाचल के कांगड़ा में दिखे सात संदिग्ध बस में...

पंजाब से सटे हिमाचल के कांगड़ा में दिखे सात संदिग्ध बस में सवार थे सभी अलर्ट जारी…

10
0
SHARE

पंजाब से सटे हिमाचल के कांगड़ा जिले में एक छात्र को बस में सात संदिग्ध देखने के बाद अलर्ट जारी कर दिया गया है। छात्र ने सफर के दौरान साथ बस में बैठे इन संदिग्धों की सूचना बाकायदा धर्मशाला थाने में दी। छात्रा का दावा है कि पठानकोट से धर्मशाला आ रही जिस बस वह बैठा, उसमें सात संदिग्ध लोग सवार थे।

थाने में यह सूचना पहुंचने के बाद कांगड़ा पुलिस ने जिले के तमाम बैरियरों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। छात्र ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार को वह एचआरटीसी बस में शाहपुर से बैठा। बस की पिछली सीट पर सात संदिग्ध लोग बैठे हुए थे। वह भी उनके साथ बैठ गया और अपने काम से गगल में उतर गया।इसके बाद उसके व्हाट्सएप नंबर पर उसके दोस्त ने एक मेसेज भेजा। इसमें दिल्ली में 7 आतंकवादियों के ग्रुप की एंट्री को लेकर एक ऑडियो और फोटो था।

छात्र का दावा है कि बस में बैठे सात संदिग्धों में से एक का चेहरा व्हाट्सएप पर भेजे फोटो से हूबहू मिलता था। एसपी कांगड़ा संतोष पटियाल ने बताया कि छात्र के बयानों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को अलर्ट किया गया है। मामले की छानबीन की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here