Home राष्ट्रीय कर्नाटक के मांड्या में नहर में गिरी बस 15 यात्रियों की मौत…

कर्नाटक के मांड्या में नहर में गिरी बस 15 यात्रियों की मौत…

13
0
SHARE

कर्नाटक के मांड्या में एक बस के नहर में गिरने से दस यात्रियों की मौत हो गई. प्रशासन के अनुसार इस घटना में मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है. घटना की सूचना मिलने के बाद फिलहाल घटनास्थल पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. गौरतलब है कि न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार इस दुर्घटना में 15 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले ऐसे ही एक ऐसे ही हादसे में असम राज्य परिवहन निगम का बस आज दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 7 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि 20 से अधिक यात्री घायल हो गए.

गुवाहाटी से मुकालमुवा जा रही असम राज्य परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे तालाब में गिर जाने से 7 यात्री की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं गंभीर रूप से घायल कुछ लोगों को गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here