Home जोक्स मैंने तो दिल लगाया था वो तो चूना लगा गई..

मैंने तो दिल लगाया था वो तो चूना लगा गई..

15
0
SHARE

मैंने तो दिल लगाया था वो तो चूना लगा गई

चलो ये जन्म तो निकल गया, अगले जन्म में ज़रूर अच्छे कर्म करेंगे.

जब आपको अपने से ज्यादा किसी और की फ़िक्र होने लगे तो समझ लो तुम्हारे ज़लील होने के दिन शुरू होने वाले हैं.

पहले सब्र का फल मीठा होता था लेकिन अब सब्र के फल की कहीं और शादी हो जाती है.

प्यार ऐसे आलसी इन्सान से करो जो छोड़ कर जाने की सोच से ही थक जाये.

कल उस लड़के को राह में पिटते देखा, जिसका स्टेटस था हम वहां खड़े होते है जहां Matter बड़े होते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here