Home राष्ट्रीय तेलंगाना में ‘मोदी की योजना’ पर राहुल गांधी ने मांगे वोट…

तेलंगाना में ‘मोदी की योजना’ पर राहुल गांधी ने मांगे वोट…

7
0
SHARE

तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटों के लिए 7 दिसंबर को होने वाले मतदान में कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में सभी पार्टियां जमकर प्रचार कर रही हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महबूबनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान राहुल गांधी ने तेलंगाना के कार्यवाहक सीएम के. चंद्रशेखर राव पर जमकर हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 5 साल पहले तेलंगाना की जनता ने एक नए तेलंगाना का सपना देखा था और आज आप यहां के झंडे को देखें तो तेजी से हवा चल रही है. यह जो हवा कांग्रेस पार्टी की और हमारे गठबंधन की हवा है वह केसीआर को हटाने की हवा है.

इस दौरान राहुल गांधी के भाषण को रैली में मौजूद लोग समझ सके इसके लिए इसका तेलगु में अनुवादन भी किया जा रहा था. और कांग्रेस अध्यक्ष के भाषण का जो अनुवादन कर रहा था वह खुद महबूबनगर से कांग्रेस प्रत्याशी थे.

राहुल गांधी ने कहा कि आज हर युवा को मालूम है कि केसीआर ने तेलंगाना के लोगों को धोखा दिया. जनता जानती है कि जो सपना देखा था वो पूरा नहीं पाया. जब सरकार बनी थी आप पर कर्ज नहीं था, 17 हजार करोड़ का सरप्लस था. और आज तेलंगाना पर 2 लाख करोड़ का कर्जा है. हर परिवार पर 2 लाख रुपये से ज्यादा का कर्जा है. और तेलंगाना के हर नागरिक पर 60 हजार का कर्जा है. यहां के हर शख्स पर कर्ज है लेकिन सीएम के बेटे की संपत्ति में इजाफा हो रहा है.

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यहां के किसानों और युवाओं के साथ धोखा किया गया है. केसीआर ने अपने परिवार को 4 लोगों को रोजगार दिया. परिवार के 4 लोगों ने 4 करोड़ युवाओं का रोजगार छिना. केसीआर ने डबल बेड रुम देने का वादा किया था. 22 लाख घर देने का वादा किया था. एससी-एसटी को जमीन देने का वादा किया. यह सभी वादे झूठे निकले. हमारी सरकार आपके सपने को पूरा करेगी. हमारा सीएम युवा को रोजगार देने का काम करेगा. 3 हजार का बेरोजगार भत्ता दिया जाएगा. पहले सरकार हमारा प्रयास होगा कि लोगों को सरकारी और निजी नौकरी मिले.

राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना की जनता को स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए लाखों रुपये देने होते हैं. यह आपका पैसा जो कांग्रेस आपको वापस लौटाने वाली है. हम 5 लाख का मुफ्त इलाज देंगे. घर बनाने के लिए हर परिवार को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

दिल्ली में मोदीजी हैं और तेलंगाना में केसीआर हैं. लोकसभा और राज्यसभा में जब मोदीजी को जरूरत पड़ी थी तो आपके सीएम ने उनकी मदद की. मोदीजी देश को बांटने का काम करते हैं. देश में नफरत फैलाते हैं. जब हम मोदीजी के खिलाफ जमीन अधिग्रहण के खिलाफ लड़ रहे थे तो उनकी मदद टीआरएस के लोग कर रहे थे. मुझे साफ याद है कि हर बिल में टीआरएस ने मोदी सरकार का साथ दिया. टीआरएस संघ परिवार और बीजेपी की बी टीम है. इस दौरान उन्होंने टीआरएस का पूरा नाम भी बता डाला. उन्होंने टीआरएस को तेलंगाना राष्ट्रीय संघ परिवार बताया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here