Home राष्ट्रीय कांग्रेस के लिए फंसा मध्य प्रदेश और राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बहुमत…

कांग्रेस के लिए फंसा मध्य प्रदेश और राजस्थान, छत्तीसगढ़ में बहुमत…

32
0
SHARE

पांच राज्यों (मध्य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम) में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. पहला रुझान तेलंगाना से सत्ताधारी टीआरएस के पक्ष में आया है. एग्जिट पोल के नतीजों के बाद आज का दिन और दिलचस्प हो गया है क्योंकि कई एग्जिट पोल में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर बताई गई. इन विधानसभा चुनाव के नतीजों को आने वाले लोकसभा चुनाव से पहले का सेमीफाइनल माना जा रहा है. सबसे तेज कवरेज के लिए एबीपी न्यूज़ के साथ जुड़े रहें.

शिवसेना ने राहुल गांधी की तारीफ की, कही- 2019 में मोदी से सीधा मुकाबला, उन्हें अब 2014 वाला राहुल गांधी ना समझें. इन चुनाव नतीजों के बाद शिवसेना की सलाह तो यही है कि अब ज़मीन पर चलना सीखें. चार साल से हवा में उड़ रहे थे, जनता ने सबक सिखाया है. शिवसेना तो मित्रधर्म निभाते हुए एनडीए में है. लेकिन शिकायतें तो हमारी भी हैं जैसा व्यवहार हुआ है हमारे साथ. 2014 और 2018 के राहुल गांधी में बहुत अंतर है और यह उन्होंने साबित भी कर दिया है. जनता भी उनको सुनना चाह रही है. रुझानों के बीच बड़ी खबर सामने आई है, मायावती ने तीनों राज्यों में अपने जीते हुए विधायकों दिल्ली बुलाया है. दरअसल मायावती नहीं चाहतीं कि विधायकों की तोड़फोड़ हो. इसके साथ ही सूत्रों के हवाले से खबर है कि मायावती किसी भी राज्य में बीजेपी को समर्थन नहीं देंगी.

पायलट ने कहा, ”जो भी दल या उम्मीदवार बीजेपी के लड़े हम उनके संपर्क में हैं. 100 सीटें घटने के बाद भी बीजेपी जोड़ तोड़ से सरकार बनाने की जुगाड़ में है. धीरे धीरे देश में बीजेपी के खिलाफ माहौल बन रहा है. कल कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी. कांग्रेस ने पिछली बार सिर्फ 25 सीटें हासिल की थीं, 25 से हम यहां तक पहुंचे हैं, ये हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा, ”छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हम सरकार बनाएंगे. इन राज्यों में बीजेपी की नीतियों के खिलाफ वोट पड़ा है. बीजेपी के नेताओं ने खूब ताकत लगाई लेकिन राजस्थान की जनता ने कांग्रेस को बहुमत दिया है. कांग्रेस की मेहनत और जनता के रुझान की वजह से बीजेपी को हार का सामना करना पड़ रहा है. अशोक गहलोत ने कार्यकर्ताओं को चाय पिलाई. गहलोत ने थोड़ी देर पहले निर्दलियों से साथ आने की अपील की थी. राजस्थान की सभी 199 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 80, कांग्रेस 94 और अन्य पर 24 आगे हैं. राजस्थान में बहुमत के लिए 100 सीटें चाहिए हैं

मध्य प्रदेश: मुख्यमंत्री निवास में बीजेपी नेताओं की अहम बैठक जारी. बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रभात झा और प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह मौजूद. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर को भी बैठक में बुलाया गया. मध्य प्रदेश के रुझानों पर किया जा रहा है मंथन . बीजेपी की सरकार बनाने की संभावना पर भी चर्चा जारी. राजस्थान की वीआईपी सीटों का हाल: टोंक सीट से कांग्रेस नेता सचिन पायलट आगे चल रहे हैं. आदर्श नगर सीट से अशोक परनामी पीछे चल रहे हैं. सदरपुरा सीट से अशोक गहलोत आगे चल रहे हैं. उदय पुर से कांग्रेस नेता गिरिजा व्याज आगे चल रही हैं. मध्य प्रदेश की वीआईपी सीटों का हाल: शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया आगे, राउ सीट से कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी पीछे, मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी सीट से आगे, दिग्गज नेता अजय सिंह चुरहट से पीछे चल रहे हैं. इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय आकाश विजयवर्गीय आगे चल रहे हैं.दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं. राघौगढ़ से दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह आगे चल रहे हैं. दमोह से बीजेपी नेता जयंत मलैया आगे चल रहे हैं. नरेला से बीजेपी के विश्वास सारंग आगे चल रहे हैं. गोविंदपुरा से बाबूलाल गौर की बहू कृष्णा गौर आगे चल रही हैं.

गहलोत ने कहा, “प्रधानमंत्री ने खराब भाषा का इंतजार किया. आज देश में जो माहौल है उसे देखना चाहिए. आरबीआई के गवर्नर ने इस्तीफा दिया, रघुराम राजन ने कहा कि इस्तीफा कोई ऐेसे ही नहीं देता है. राहुल गांधी ने किसानों, युवाओं के मुद्दे उठाए.’ अशोक गहलोत ने निर्दलियों को साथ आने का न्योता दिया. गहलोत ने कहा, ”लोकतंत्र कहता है कि सबको मिलाकर चलो, विपक्ष की भूमिका का भी सम्मान होना चाहिए. हमारे अध्यक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह गुजरात के नरेंद्र मोदी और अमित शाह को किनारे किया पूरे देश ने देखा. इसके बाद से वो खड़े नहीं हो पा रहे हैं. बीजेपी मुद्दों का जवाब नहीं दे पा रही है.” रुझानों पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- तेलंगाना में महागठबंधन की हार हुई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ ने नतीजों पर नहीं बले गृहमंत्री आज राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम के नतीजे घोषित हो रहे हैं. इस चुनावों में बीजेपी को भारी नुकसान होता दिख रहा है. बीजेपी के हाथ से राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ तीनों राज्य लगभग निकल चुके हैं. इन तीनों राज्यों में कांग्रेस शानदार वापसी कर रही हैं. राजस्थान में पिछले विधानसभा चुनाव में 21 सीटें जीतने वाली कांग्रेस इस बार 95 सीटों पर आगे चल रही है. इन नतीजों से खुश राजस्थान के कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा है कि बीजेपी शासन के खिलाफ लोगों में गुस्सा है और कांग्रेस ने जो विकल्प दिया उसे लोगों ने पसंद किया है. मध्य प्रदेश: बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर, पार्टी ने प्रदेश में सरकार बनाने की तैयारी शुरू की

मिजोरम: बीजेपी 1, कांग्रेस 7, एमएनएफ 28, अन्य 0…मिजोरम से बड़ी खबर है कि मुख्यमंत्री पी ललथनहवला चुनाव हार गए हैं. उन्हें एमएनएफ उम्मीदवार ने मात दी. राजस्थान: राजस्थान में कांग्रेस बहुमत से फिसल गई है. राजस्थान में सभी 199 सीटों के रुझान आ चुके हैं. बीजेपी 80, कांग्रेस 95 और अन्य 24 सीटों पर आगे चल रहे हैं. छ्त्तीसगढ़: बीजेपी 24, कांग्रेस 57 और 9 सीटों पर अन्य आगे मध्य प्रदेश: सभी 230 सीटों के रुझान आए, एक बार फिर बाजी पलटती नजर आ रही है. बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी 112, कांग्रेस 108 और अन्य 10 सीट पर आगे हैं. मध्य प्रदेश में कांग्रेस मुख्यालय पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़. कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी मुख्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारों के साथ नेताओं का स्वागत किया. कमलनाथ की गाड़ी पर फूलों की बारिश की गई. तेलंगाना: सभी 119 सीटों के रुझान आए, टीआरएस स्पष्ट बहुमत के साथ आगे. बीजेपी 2, कांग्रेस+ 26, टीआरएस 84, अन्य  मध्य प्रदेश के रुझानों पर बीजेपी महासचिव कैलाश विजय वर्गीय ने कहा, ”अभी सभी नतीजे आने दीजिए, लेकिन रुझान देखकर लग रहा है कि हमसे कुछ गलतियां हुईं. हमने कांग्रेस को हल्के में लिया. राज्य के नेता और मुद्दे अलग होते हैं, केंद्र के मुद्दे और नेता अलग होते हैं. अगर मध्य प्रदेश में हम पिछड़े हैं तो इसमें राज्य के नेताओं यानी हमारी गलती है. इसमें मोदी जी कोई गलती नहीं है

मध्य प्रदेश में रुझानों के बीच कांग्रेस नेता कमलनाथ के घर बड़ी बैठक, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया और विवेक तनखा बैठक में पहुंचे. रुझानों पर समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह… तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह… रुझानों में मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीनों राज्यों में कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है. मध्य प्रदेश में सभी 230 सीटों के रुझान में बीजेपी 99 और कांग्रेस 117 सीट पर आगे चल रही है, वहीं अन्य 14 सीटों पर आगे है. वहीं राजस्थान में सभी 199 सीटों के रुझान आए बीजेपी 82, कांग्रेस 99 और अन्य 18 सीटों पर आगे. छत्तीसगढ़ की बात करें तो 90 सीटों के रुझान आ गए हैं. बीजेपी 26, कांग्रेस 57 और सात सीट पर अन्य उम्मीदवार आगे हैं. शाहनवाज हुसैन ने मध्य प्रदेश के रुझानों पर कहा कि अभी दो से तीन राउंड की गिनती ही हुई है. फाइनल टैली आने दीजिए तब इस पर बात करेंगे. वहीं छत्तीसगढ़ के रुझानों पर कहा कि वहां हमें नुकसान होता नजर आ रहा है लेकिन अभी भी फाइनल आंकड़े का इंतजार है राजस्थान: राजस्थान में रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत से आगे निकली. सभी 199 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 81, कांग्रेस 101 सीटों, अन्य पर 17 आगे मध्य प्रदेश: रुझानों के मुताबिक कांग्रेस को बहुमत, 230 सीटों के रुझान आए. कांग्रेस 116, बीजेपी 99 और 15 पर अन्य आगे. मध्य प्रदेश के रुझानों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा- नतीजों का इंतजार कीजिए, मुझे भरोसा है कि कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.

मध्य प्रदेश: एमपी में सभी 230 सीटों के रुझान आए, किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. बीजेपी 110 और कांग्रेस 108 सीटों पर आगे, वहीं 12 पर अन्य आगे. बीएसपी के साथ गठबंधन के सवाल बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने एबीपी न्यूज़ से कहा कि मैं सिर्फ प्रवक्ता हूं, गठबंधन पर फैसला पार्टी करेगी. रुझानों में राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलता दिख रहा है. वहीं मध्य प्रदेश में कांटे का मुकाबला जारी है. 230 सीटों के रुझानों में कांग्रेस और बीजेपी दोनों 109 सीट पर आगे चल रही हैं. राजस्थान: राजस्थान में रुझानों में कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया. 194 सीट के रुझान आए बीजेपी 77, कांग्रेस 98 सीटों, अन्य पर 19 आगे तेलंगाना में चंद्रायन गुट्टा सीट से अकबरुद्दीन ने जीत दर्ज की. एमआईएम के उम्मीदवार अकबरुद्दीन सांसद असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई हैं. अपने विवादित बयानों से अक्सर सुर्खियों में रहते हैं अकबरुद्दीन. मध्य प्रदेश: एमपी में सभी 230 सीटों के रुझान आए, किसी को बहुमत मिलता नहीं दिख रहा है. बीजेपी 108 और कांग्रेस 111 सीटों पर आगे, वहीं 11 पर अन्य आगे. अन्य 11 में बीएसपी के 8 और एसपी के 2 शामिल

राजस्थान: 199 में से 186 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 76, कांग्रेस 92 सीटों, अन्य पर 15 आगे मध्य प्रदेश में रुझानों में कांग्रेस-बीजेपी के बीच टाई हुआ. दोनों 109 सीटों पर आगे, अबतक 225 सीटों के रुझान आए, सात सीट पर अन्य आगे. मध्य प्रदेश में बीजेपी के आठ मंत्री पीछे चल रहे हैं. छ्त्तीसगढ़: बीजेपी 28, कांग्रेस 56 और 6 सीटों पर अन्य आगे मध्य प्रदेश: एमपी में बीजेपी ने बढ़त बनाई. अब तक 225 सीटों के रुझान आए, बीजेपी 110 और कांग्रेस 108 सीटों पर आगे, वहीं सात पर अन्य आगे वीवीआई सीटों का हाल: राजस्थान में अशोक गहलोत जोधपुर सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र से 2200 वोटों से आगे. नाथद्वारा में कांग्रेस उम्मीदवार पहले राउंड में सीपी जोशी 709 मतों से आगे। झालरपाटन से सीएम सिंधिया आगे चल रही हैं. मध्य प्रदेश में इंदौर से कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय पीछे, कांग्रेस उम्मीदवार जीतू पटवारी पीछे चल रहे हैं. भोजपुर से बीजेपी के पर्यटन मंत्री सुरेंद्र पटवा 1737 वोटो से आगे। शिवपुरी से यशोधरा राजे सिंधिया आगे. दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं. छत्तीसगढ़ में मरवाही सीट से अजीत जोगी आगे. मुख्यमंत्री रमन सिंह पीछे चल रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here