Home हिमाचल प्रदेश राज्यपाल से आईपीएस प्रोबेशनर्ज की भेंट…

राज्यपाल से आईपीएस प्रोबेशनर्ज की भेंट…

12
0
SHARE

राज्यपाल आचार्य देवव्रत से आज यहां हिमाचल प्रदेश कैडर आवंटित तीन आईपीएस प्रोबेशनर्ज के एक बैच ने मुलाकात की। ये प्रोबेशनर्ज राज्य विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। बातचीत के दौरान राज्यपाल ने चयन्ति उम्मीदवारों से समर्पण, ईमानदारी और देशभक्ति की भावना के साथ राष्ट्र के पुनर्निमाण में योगदान की अपील की। उन्होंने कहा कि उनका अपने कार्य के प्रति व्यवहार और दृष्टिकोण महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे न केवल उनका अपना करियर को आकार मिलेगा, बल्कि राष्ट्र का भविष्य भी जुड़ा है।

आचार्य देवव्रत ने कहा कि ‘आप सभी नौजवान और भाग्यशाली है कि आपको देश की सेवा करने का अच्छा अवसर प्राप्त हुआ है। अपनी प्रतिभा से दूसरों के लिए प्रेरणा बनें और राष्ट्र तथा समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।’ उन्होंने कहा कि देश को इन उम्मीदवारों से बहुत सी अपेक्षाएं हैं, जो भविष्य में मुख्य पदों पर कार्य करेंगे। उन्होंने आईपीएस प्रोबेशनर्ज को राज्य में सफल एवं यादगार कार्यकाल की कामना की।पुलिस अधीक्षक (कानून व व्यवस्था) खुशहाल शर्मा भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here