Home फैशन काले होंठों को गुलाबी करने के नुस्खे, बन जायेंगे सुंदर…

काले होंठों को गुलाबी करने के नुस्खे, बन जायेंगे सुंदर…

17
0
SHARE

काले होंठ किसी को भी पसंद नहीं आते. अपने होती की सुंदरता को बनाये रखने के लिए कई उपाय भी करते हैं लोग. होंठ हमेशा गुलाबी बने रहें इसके लिए कई प्रयत्‍न करते है. आपके होंठ तब काले होते हैं जब आप अधिक मात्रा में पर कॉफी और चाय का सेवन करते हैं. खूबसूरत होंठ चेहरे की खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं. आईये जानते है डार्क होंठो से कैसे पाये छुटकारा क्या है उपचार.

स्‍मोकिंग भी डार्क होंठो का कारण है. अगर आप स्‍मोकिंग करती हैं तो आज से ही छोड़ दें. क्‍योंकि निकोटीन अपने दाग से आपके होंठों को बार-बार काला करता रहता है. अगर आप स्‍मोकिंग छोड देगीं तो यह दाग कुछ ही दिनों में चले जाएगें.

इसके बाद रोज रात को सोने से पहले अपने होंठों पर वैसलीन या नींबू का रस लगा कर सोएं. आपको एसपीएफ 15 वेल्‍यू वाला लिप बाल्‍म लगाना चाहिये और साथ ही दिन भर में 8 ग्‍लास पानी जरुर पीना चाहिये. केवल इतना ही करिये और अपने होंठों पर इसका असर देखिए.

सुबह ब्रश करने के बाद अपने उसी ब्रश से होंठ पर से मृत कोशिका को हटाने का प्रयास करें. इससे डेड सेल साफ हो जाएगीं और नई त्‍वचा आ जाएगी, जिससे होंठ गुलाबी लगने लगेगें.

जब भी लिपस्टिक लगाएं तो सबसे पहले कंसीलर लगाएं और फिर उसके ऊपर से लिपस्टिक लगाएं. इससे आप अच्‍छी भी लगेगीं और साथ में आपके हों

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here