Home धर्म/ज्योतिष 2018 के खत्म होने से पहले राशि अनुसार कर लें ये काम…

2018 के खत्म होने से पहले राशि अनुसार कर लें ये काम…

14
0
SHARE

पुराने साल से ढेर सारी अच्छी और बुरी यादें जुड़ी होती हैं. हम अच्छी यादों को बनाये रखना चाहते हैं और बुरी यादों को भूलना. अंतिम दिन में अगर हम कुछ विशेष तरह के कार्य करें तो मन और जीवन से कड़वी चीज़ें मिट जाती हैं. साथ ही आने वाला पूरा साल खुशियों से भर जाता है. जो समस्याएं पिछले साल आयी थीं, इस साल दूर हो जाती हैं. यह ख़ास काम 31 दिसंबर की रात्रि तक कर लेना चाहिए.

मेष

वर्ष 2018 रिश्तों के मायने से अच्छा नहीं रहा है.

सेहत की समस्याएं भी थोड़ी बहुत लगी रही हैं.

इस वर्ष के अंतिम दिन हनुमान जी की उपासना करें.

शाम को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें.

वृष

वर्ष 2018 कुल मिलाकर अच्छा रहा है

संपत्ति का लाभ भी हुआ है

वर्ष के अंतिम दिन शिव जी की उपासना करें

मिथुन

वर्ष 2018 में सफलता मिलते मिलते रह गयी

रिश्तों को लेकर भी मुश्किलें बनी रही हैं

वर्ष के अंतिम दिन  में निर्धनों को खाने पीने की चीज़ें बाँटें

शाम को शनि मंत्र का जाप करते रहें

कर्क

वर्ष 2018 करियर के लिए अच्छा रहा है

परन्तु रिश्तों और संबंधों में समस्याएं भी रही हैं

वर्ष के अंतिम दिन माता पिता से रिश्ते ठीक रक्खें

विष्णु सहस्त्रनाम” का पाठ करें

सिंह

वर्ष 2018 संतान और सेहत के लिहाज से अच्छा रहा है

काफी सारे रुके हुए काम पूरे हुए हैं

वर्ष के अंतिम दिन क्रोध न करें, वाणी पर नियंत्रण रक्खें

108 बार “महामृत्युंजय मंत्र” का जाप करें

कन्या

वर्ष 2018 काफी मुश्किलों से भरा रहा है

नौकरी, परिवार और स्वास्थ्य, हर विषय में तनाव रहा है

वर्ष के अंतिम दिन अन्न या वस्त्र का दान करें

अधिक से अधिक शिव जी की उपासना करें

तुला

वर्ष 2018 मिला जुला रहा है

करियर में लाभ हुआ है, पर सेहत में नुक्सान

वर्ष के अंतिम दिन  अस्पताल में दवाएं बाँटें

शाम को शनि देव के तांत्रिक मंत्र का जाप करें

वृश्चिक

वर्ष 2018 में चीज़ें मिली जुली रही हैं

इस वर्ष में आपको पद प्रतिष्ठा में लाभ तो हुआ है

परन्तु स्वास्थ्य और पारिवारिक जीवन में समस्या रही है

वर्ष के अंतिम दिन  “बजरंग बाण” का पाठ जरूर करें

धनु

वर्ष 2018 आपके करियर के लिहाज से अच्छा रहा है

हालांकि परिवार से दूरियां भी रही हैं

वर्ष के अंतिम दिन  मांस मदिरा से परहेज करें

शाम को सुन्दरकाण्ड का पाठ करें

मकर

वर्ष 2018 साधारण ही रहा है

घर में धन का व्यय और सेहत की समस्याएं रही हैं

वर्ष के अंतिम दिन  शाम को मंदिर में दीपक जलाएं

सायंकाल शनि चालीसा का पाठ करें

कुम्भ

वर्ष 2018 उपलब्धियों भरा रहा है

संपत्ति, संतान और करियर, सारे मामले ठीक रहे हैं

वर्ष के अंतिम दिन  शिव जी की उपासना करें

शाम को किसी पशु को चारा खिलाएं

मीन

वर्ष 2018 में करियर और स्वास्थ्य को लेकर मुश्किलें रही हैं

परन्तु आपके लोगों ने आपका खूब साथ निभाया है

वर्ष के अंतिम दिन  मांस मदिरा से परहेज करें

सायंकाल “नमः शिवाय” का जाप करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here