Home मध्य प्रदेश प्रदेश के किसानों के हक के लिए संघर्ष करूंगा: शिवराज सिंह..

प्रदेश के किसानों के हक के लिए संघर्ष करूंगा: शिवराज सिंह..

9
0
SHARE
चौहान ने रविवार की देर रात को ट्वीट कर राज्य की कमलनाथ सरकार को चेतावनी दी है. उन्होंने लिखा, “पूरे प्रदेश में ठंड के कारण फसलों को जो नुकसान हुआ है, उसके मुआवजे के लिए मैं आवाज उठाकर संघर्ष करूंगा” ज्ञात हो कि राज्य के कई हिस्सों में पाला पड़ने से फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है. जिसके बाद प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग उठने लगी है.
चौहान ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि किसानों को अपने पसीने की पूरी कीमत देना हर सरकार का फर्ज है. हमारी सरकार ने सोयाबीन की खेती करने वाले किसानों को फसल बेचने पर 500 रुपये प्रति क्विंटल देने का कैबिनेट में फैसला लिया था और बजट में भी यह प्रावधान किया था. उनकी कांग्रेस सरकार से विनती है कि इस पर तुरंत अमल किया जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here