Home फिल्म जगत सिंबा की जबरदस्त कमाई जारी भारत ही नहीं विदेशों में भी की...

सिंबा की जबरदस्त कमाई जारी भारत ही नहीं विदेशों में भी की जा रही है पसंद..

11
0
SHARE

रणबीर सिंह और रोहित शेट्टी की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ते दिखाई दे रही है. ‘सिम्बा पहले हफ्ते में ही सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शुमार हो गई थी. फिल्म न सिर्फ हिंदुस्तान में पंसद की जा रही है बल्कि इसका जलवा पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है.फिल्म ‘सिम्बा की कमाई का आंकड़ा एक करोड़ डॉलर को पार चुका है.’सिम्बा’ रोहित शेट्टी की आठवीं फिल्म है जिसकी कमाई 100 करोड़ क्रॉस करने में कामयाब हुई है. वीकेंड में रणवीर सिंह सारा अली खान और सोनू सूद की फिल्म ने अच्छा कलेक्शन किया है.

‘सिम्बा  के 10वें दिन का कलेक्शन जारी करते हुए ट्रेड एक्सपर्ट तरण आदर्श ने लिखा बॉक्स ऑफिर पर सिम्बा का कब्जा बरकरार, दूसरे शनिवार भी फिल्म के दर्शकों में उछाल देखने को मिला. तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार को फिल्म की कमाई 9.02 करोड़ व शनिवार को 13.32 करोड़ के साथ, भारत में अब तक कुल कमाई 173.15 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है हालांकि सिम्बा का मुकाबला करने के लिए पर्दे पर कोई बड़ी फिल्म मौजूद नहीं है. ओवरसीज में भी फिल्म की कमाई सफलता की नई इबारत लिख रही है. रिलीज के दूसरे हफ्ते में फिल्म एक करोड़ डॉलर का आंकड़ा पार करने में सफल रही. तरण आदर्श के मुताबिक शुक्रवार और शनिवार की अच्छी कमाई के साथ ओवरसीज में फिल्म की कमाई 68.76 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here