Home स्पोर्ट्स एमएस धोनी का लगातार तीसरा अर्धशतक टीम इंडिया 150 के पार…

एमएस धोनी का लगातार तीसरा अर्धशतक टीम इंडिया 150 के पार…

26
0
SHARE

दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ऑस्‍ट्रेलिया दौरे के अपने पहले ही वनडे में ‘जादुई’ प्रदर्शन किया. भारतीय टीम उनकी गेंदबाजी की बदौलत तीसरे वनडे मैच में ऑस्‍ट्रेलिया की पारी को 48.4 ओवर में 230 रन पर समेटने में सफल रही. मैच के लिए कुलदीप यादव की जगह भारतीय टीम में स्‍थान पाने वाले चहल ने 42 रन देकर छह विकेट हासिल किए. भारतीय कप्‍तान विराट कोहली ने मेलबर्न के मैदान पर टॉस जीतकर मेजबान टीम को पहले बैटिंग के लिए बुलाया. ऑस्‍ट्रेलिया के लिए पीटर हैंड्सकोंब ने सर्वाधिक 58 और शॉन मार्श ने 39 रन बनाए. सीरीज में दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं और इस मैच में जीतने वाली टीम का ही सीरीज पर कब्‍जा होगा. जवाब में 39 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 159  रन है. रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली आउट हुए हैं. महेंद्र सिंह धोनी 53 और केदार जाधव 24  रन बनाकर क्रीज पर हैं.

ऑस्‍ट्रेलिया के 230 रन का पीछा करते हुए रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी शुरुआत में धीमी रही. पहले चार ओवर में केवल चार रन भारत के खाते में आए थे. पांचवें ओवर में छह रन बने और भारत का स्‍कोर 10 रन तक पहुंच पाया.भारत की पारी का पहला चौका छठे ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा के बल्‍ले से आया. हालांकि इसी ओवर में रोहित (9) को पवेलियन लौटना पड़ा, सिडल की गेंद पर उनका कैच पहले स्लिप पर शॉन मार्श ने लपका. 10 ओवर में भारत का स्‍कोर एक विकेट खोकर 26 रन था. नए बल्‍लेबाज कोहली ने धवन के साथ स्‍कोर को आगे बढ़ाना शुरू किया.14वें ओवर में स्‍टेनलेक के खिलाफ आक्रामक तेवर दिखाते हुए कोहली ने दो चौके लगाए. भारतीय टीम के 50 रन 13.4 ओवर में पूरे हुए.

15 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर एक विकेट खोकर 54 रन था.17वें ओवर में आक्रमण पर लाए गए मार्कस स्‍टोइनिस ने ऑस्‍ट्रेलिया को दूसरी कामयाबी दिलाई. उन्‍होंने शिखर धवन (23)  को अपनी ही गेंद पर कैच किया. स्‍टोइनिस को इस ओवर में धोनी का भी विकेट मिल सकता था लेकिन ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने आसान कैच टपका दिया.चूंकि भारत के सामने बहुत बड़ा लक्ष्‍य था इसलिए विराट और धोनी ने रनगति बढ़ाने में ज्‍यादा जल्‍दबाजी नहीं दिखाई और विकेट पर टिकने पर ध्‍यान दिया.25 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर दो विकेट खोकर 93 रन था.

भारतीय टीम के 100 रन 26.3 ओवर में पूरे हुए. कोहली और धोनी की साझेदारी ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के लिए परेशानी का कारण बनती जा रही थी. जल्‍द ही इन दोनों बल्‍लेबाजों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी 74 गेंदों पर पूरी हुई. टीम इंडिया मज‍बूती से लक्ष्‍य की ओर बढ़ रही थी.कोहली 4 रन से अर्धशतक चूक गए. उन्‍हें 46 रन के निजी स्‍कोर पर जे. रिचर्डसन ने विकेटकीपर कैरी के दस्‍तानों में कैच कराया. कोहली और धोनी ने तीसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की. 30 ओवर के बाद भारत का स्‍कोर तीन विकेट पर 113 रन था. कोहली के स्‍थान पर केदार जाधव बैटिंग के लिए उतरे. भारत के लिए वांछित रन औसत बढ़कर छह रन प्रति ओवर के ऊपर पहुंच चुका था, ऐसे में जरूरत तेजी से रन जुटाने की थी.35  ओवर के बाद भारतीय टीम का स्‍कोर तीन विकेट खोकर 133  रन था.सीरीज के दूसरे  वनडे में भारत के लिए विजयी शॉट लगाने वाले धोनी ने मेलबर्न वनडे में भी अर्धशतक जमाया. यह उनका 70वां अर्धशतक रहा. उन्‍होंने इस दौरान 74 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके लगाए. 38वें ओवर में ही भारत के 150 रन पूरे हुए.

विकेट पतन: 15-1 (रोहित, 5.6), 59-2 (धवन, 16.2), 113-3 (कोहली, 29.6)

पहले बैटिंग के लिए उतरी ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी की शुरुआत भुवनेश्‍वर कुमार ने की. पहले ओवर में केवल एक रन बना. दूसरे ओवर में शमी के खिलाफ एलेक्‍स कैरी ने पारी की पहली बाउंड्री लगाई.अगले ओवर में भुवनेश्‍वर ने टीम को पहली कामयाबी दिलाते हुए एलेक्‍स कैरी (5) को दूसरे स्लिप में कोहली से झिलवा दिया. पांच ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर एक विकेट खोकर 11 रन था. कैरी की जगह आए उस्‍मान ख्‍वाजा ने शमी की गेंद पर चौका लगाकर खाता खोला.पारी के सातवें ओवर में फिंच ने हाथ दिखाते हुए भुवनेश्‍वर को लगातार दो चौके लगाए. ओवर में 10 रन बने. फिंच (14) का विकेट आखिरकार भुवनेश्‍वर के ही खाते में गया. वे नौवें ओवर में LBW हो गए.10 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर दो विकेट खोकर 30 रन था.11वें ओवर में विजय शंकर और 12वें ओवर में ऑफ स्पिनर केदार जाधव को आक्रमण पर लाया गया. दोनों ओपनरों को गंवाने के बाद ख्‍वाजा और शॉन मार्श का ध्‍यान विकेट बचाने पर केंद्रित हो गया था और ऐसे में रन गति धीमी हो गई थी. 15 ओवर के बाद स्‍कोर दो विकेट खोकर 45 रन था.16वें ओवर में केदार जाधव की गेंद पर धोनी के हाथों से शॉन मार्श का कैच

छूटा.ऑस्‍ट्रेलिया के 50 रन 16.3 ओवर में शॉन मार्श के चौके के साथ पूरे हुए.रायुडू की जगह टीम में लिए गए जाधव गेंदबाजी में महंगे साबित हो रहे थे, उनके पांचवें ओवर में मार्श ने दो चौके सहित 15 रन बने. 24वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने ‘सेट’ हो चुके शॉन मार्श और उस्‍मान ख्‍वाजा को आउट करके मैच की तस्‍वीर बदल दी. मार्श (39) को चहल की गेंद पर एमएस धोनी ने गजब की फुर्ती दिखाते हुए स्‍टंप किया. ऑस्‍ट्रेलिया अभी इस सदमे से उबर भी नहीं पाया था कि चौथी गेंद पर चहल ने ख्‍वाजा (34) को अपनी ही गेंद पर कैच कर लिया. 25 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर चार विकेट खोकर 105  रन था.

क्रीज पर अब दो नए बल्‍लेबाज हैंड्सकोंब और स्‍टोइनिस थे.प्‍लेइंग इलेवन में जगह मिलने को यादगार बनाते हुए चहल ने जल्‍द ही मार्कस स्‍टोइनिस (10)को भी पवेलियन लौटा दिया. कैच रोहित शर्मा नेपकड़ा. 30 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर पांच विकेट खोकर 124  रन था.ऑस्‍ट्रेलिया के 150 रन 34 ओवर में मैक्‍सवेल के चौके के साथ पूरे हुए. 35वें ओवर में शमी ने मैक्‍सवेल (26 रन, 19 गेंद, पांच चौके ) को आउट कर दिया. हालांकि इस विकेट का श्रेय भुवनेश्‍वर कुमार के बेहतरीन कैच को जाता है जिन्‍होंने लंबी दौड़ लगाते हुए इस ऊंचे कैच को लपका.35 ओवर के बाद स्‍कोर छह विकेट पर 162 रन था. ऑस्‍ट्रेलिया को अब हैंड्सकोंब से ही उम्‍मीद थे जो अर्धशतक की ओर बढ़ रहे थे. 40 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर छह विकेट खोकर 190 रन था. हैंड्सकोंब का अर्धशतक 57 गेंदों पर दो चौकों की मदद से पूरा हुआ

.चहल ने मैच में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए रिचर्डसन (16) को केदार जाधव के हाथों कैच करा दिया, यह पारी में उनपका चौथा विकेट रहा.45 ओवर के बाद ऑस्‍ट्रेलिया का स्‍कोर सात विकेट खोकर 216 रन था.चहल ने ऑस्‍ट्रेलिया के आखिरी स्‍थापित बल्‍लेबाज पीटर हैंड्सकोंब (58 रन, 63 गेंद, दो चौके) को LBW करके पारी में अपने पांच विकेट पूरे किए. इसके बाद उन्‍होंने जाम्‍पा (8) को भी आउट करते हुए अपने छह विकेट पूरे किए. ऑस्‍ट्रेलिया का आखिरी विकेट बिली स्‍टेनलेक (0)के रूप में गिरा, जिन्‍हें शमी ने बोल्‍ड किया. भारत के लिए चहल ने छह विकेट लिए जबकि भुवनेश्‍वर और शमी के खाते में दो-दो विकेट आए. चहल का यह प्रदर्शन ( 6/42) वनडे में अजीत आगरकर के साथ ऑस्‍ट्रेलिया में किसी भारतीय गेंदबाज का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है.

विकेट पतन: 8-1 (कैरी, 2.5), 27-2 (फिंच, 8.6), 100-3 (शॉन मार्श, 23.1), 101-4 (ख्‍वाजा, 23.4), 123-5 (स्‍टोइनिस, 29.3), 161-6 (मैक्‍सवेल, 34.5),  206-7 (रिचर्डसन, 43.3), 219-8 (हैंड्सकोंब, 45.6), 228-9 (जाम्‍पा, 47.4), 230-10 (स्‍टेनलेक, 48.4)

मैच के लिए भारत की प्‍लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए गए. सिराज की जगह हरफनमौला विजय शंकर, कुलदीप यादव की जगह युजवेंद्र चहल और अंबाती रायुडू की जगह केदार जाधव को टीम में स्‍थान दिया गया . विजय शंकर इस मैच से वनडे इंटरनेशनल में डेब्‍यू कर रहे हैं. दूसरी ओर ऑस्‍ट्रेलिया ने जेसन बेहरेडोर्फ की जगह बिली स्‍टेनलेक और नाथन लियोन की जगह एडम जाम्‍पा को टीम में जगह दी .

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here