पुलिस उसकी यह तरकीब समझ गई और सख्ती से पूछताछ जारी रखी. आरोपी ने वाहन चोरी के 12 मामलों का खुलासा किया है. एसपी साउथ संपत उपाध्याय ने बताया कि वाहन चोरी के मामलों में देवास के पीपल रावन गांव निवासी श्याम उर्फ सुरेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा, फिर दांतों से अपनी जीभ काटकर खून थूकते हुए खुद को टीबी का मरीज बताने लगा.
आरोपी श्याम इससे पहले भी कई थानों में पूछताछ के दौरान यह पैंतरा आजमा चुका है. इसलिए पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ जारी रखी. आरोपी ने हबीबगंज, तलैया, मिसरोद, कोलार, टीटी नगर सहित अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है.