Home Una Special शाह क्लब ने मोहन लाल दत टीम को हराया..

शाह क्लब ने मोहन लाल दत टीम को हराया..

36
0
SHARE

ऊना। खड्ड गांव में बाबा भरथरी फुटबाल क्लब ने टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। इसमें लगभग 20 टीमों के भाग ले रही हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन पांच रोमांचक मुकाबले खेले गए।

पहला मुकाबला शाह क्लब खड्ड बी ने पंडित मोहन लाल दत्त जीएसएस खड्ड की टीम को पराजित किया। दूसरे मैच में सागर क्लब खड्ड बी ने बाईएफसी पंडोगा बी की टीम को हराया। तीसरे मुकाबले में बाईएफसी गुगलैहड़ की टीम ने आरएफसी चुरुडू की टीम को हराकर अगले दौर में जगह बनाई। चौथे मुकाबले में रुद्रा क्लब ईसपुर की टीम ने रुद्रा क्लब भंजाल को और पांचवें और दिन के अंतिम मैच बाईएफसी खड्ड ने ईगल क्लब गगरेट की टीम को पराजित किया। आयोजक कमेटी के सदस्य पंकज दत्ता उर्फ शम्मी ने बताया कि टूर्नामेंट का फाइनल 27 जनवरी को होगा। इसमें हरोली के विधायक मुकेश अग्निहोत्री विशेष रूप से शिरकत कर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे।

इस मौके पर शाम पाठक, जगदेव दत्ता, प्रमोद दत्ता, विशाल अग्निहोत्री, नीरज ठाकुर, संजीव कुमार, चमन लाल, नवीन दत्ता, केवल कृष्ण, अश्वनी दत्ता, पुनीत दत्ता, अशोक सैनी, महताब ठाकुर, सोनू बाबा, अमित पाल सिंह सहित कई लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here