कर्णावत पान सदन पर आयकर विभाग द्वारा की गई सर्वे की कार्रवाई में 50 लाख रुपए की अघोषित आय सरेंडर हुई है। बड़ी संख्या में दस्तावेज भी जांच में लिए गए हैं। संस्थान द्वारा पान व टिफिन सेंटर का काम किया जा रहा है। यह भी जानकारी सामने आई है कि काफी काम कच्चे में हो रहा है। जांच के दौरान करोड़ों रुपए की संपत्ति के दस्तावेज भी मिले हैं। विभाग द्वारा संस्थान के साउथ तुकोगंज, कनाड़िया और पीपल्याहाना स्थित दफ्तर पर जांच की गई।
रेंज वन के एडिशनल कमिश्नर डॉ. केजी गोयल के निर्देश पर डिप्टी कमिश्नर योगेश मिश्रा व उनकी टीम द्वारा दो दिन की जांच के बाद यह सरेंडर सामने आया है। उल्लेखनीय है कि आयकर विभाग द्वारा आय छिपाकर टैक्स नहीं या कम देने वालों की सूची बनाकर लगातर सर्वे किए जा रहे हैं। नए आईटी एक्ट के तहत अब सर्वे में आय सामने आने पर 77 फीसदी इनकम टैक्स लगता है।
कर्णावत पान सदन के मुख्य संचालक गुलाब सिंह चौहान ने 20 साल पहले एक छोटी सी दुकान से पान का कारोबार शुरू किया था और आज 20 से अधिक दुकानें, टिफिन सेंटर, भोजनालय आदि संंचालित हो रहे हैं। चौहान ने इसके लिए अपने रिश्तेदारों को ही भागीदार बनाया। रिश्तेदारों के जुड़ने से कारोबार भी बढ़ता गया। साउथ तुकोगंज में जहां चौहान रहते हैं, वहीं उन्होंने पांच से ज्यादा फ्लैट लेकर रखे हैं, जो अपने रिश्तेदारों को रियायती दर पर दिए हैं। इनके घर भोजन नहीं बनता है, जो उनके भोजनालय में बनता है,वही सभी लेते हैं।