Home फैशन ब्लू कलर शर्ट के साथ ऐसे जमाएं कॉम्बिनेशन, लगेंगे हॉट…

ब्लू कलर शर्ट के साथ ऐसे जमाएं कॉम्बिनेशन, लगेंगे हॉट…

15
0
SHARE

अक्सर इंसान की पर्सनालिटी उसके कपड़ों से खुलती है. ऐसे में डार्क कलर आप पर बहुत ही अच्छे लगते हैं. उनमें से ही एक है ब्लू कलर जो हर किसी को पसंद आता है. ब्लू एक वर्सटाइल और रॉयल कलर है. शायद ही ऐसा कोई लड़का हो जिसकी वार्डरोब में ब्लू शर्ट ना हो  है. ब्लू कलर हर किसी की चॉइस होती है. लेकिन हमेशा एक ही सवाल जहन में होता है कि ब्लू शर्ट के साथ क्या पहना जाए. एक स्मार्ट और एलिगेंट लुक के लिए आप ब्लू कलर की शर्ट के साथ अलग-अलग कलर कॉम्बिनेशन बैठा सकते है. हमारे पास आपके सवाल के कुछ इंटरेस्टिंग कॉम्बिनेशन है. इनके बाद आप भी कंफ्यूज नहीं होंगे कि कौनसा कॉम्बिनेशन जमाएं.

ब्लू शर्ट के साथ कॉम्बिनेशन

* ब्लू शर्ट के साथ आप Beige ट्राउजर ट्राई कर सकते है. ये आपको काफी डिसेंट वाला लुक देगा.

* खाकी ट्राउज़र भी ब्लू शर्ट के लिए बेकार चॉइस नही है.

* व्हाइट पेंट, जी हां, सफ़ेद कलर की पेंट के साथ ब्लू शर्ट काफी रॉयल मैच है.

* ब्लू शर्ट के साथ ग्रे पेंट भी बहुत अच्छा कॉम्बिनेशन है.

* व्हाइट की तरह ब्लैक कलर भी रॉयल कलर्स में गिना जाता है, हर कलर के साथ सूट करता है. ब्लू शर्ट के साथ ब्लैक पेंट भी बहुत फबेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here