Home हिमाचल प्रदेश वायरल की चपेट में आए दर्जनों ग्रामीण, भारी बर्फबारी में अस्पताल पहुंचाना...

वायरल की चपेट में आए दर्जनों ग्रामीण, भारी बर्फबारी में अस्पताल पहुंचाना हुआ दुभर….

9
0
SHARE
मझान गांव में वायरल फैलने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. कुछ घरों में तो रिश्तेदार ही मरीजों को पालकी पर बैठा कर अस्पताल पहुंचा रहे हैं. मझान गांव के लोगों को सड़क पहुंचने के लिए करीब तीन से चार घंटे का दुर्गम रास्ता पार करना पड़ता है.ग्रामीणों का कहना है कि पिछले दो सप्ताह से गांव में वायरल का प्रकोप है. अब तक इसकी चपेट में करीब 80 लोग आ चुके हैं, लेकिन हैरानी की बात है कि गांव में स्वास्थ्य की जांच करने के लिए विभाग की तरफ से कोई टीम नहीं आई. अगर समय रहते इस पर काबू नहीं पाया गया तो ये वायरल भीषण रूप धारण कर कई जिंदगियां लील लेगा. ग्रामीणों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से चेकअप के लिए गांव में टीम भेजी जाए ताकि वायरल पर काबू पाया जा सके.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here