ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डार्सी शॉर्ट रविवार से वाइजैग में पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय के साथ शुरू होने वाली सीमित ओवर की सीरीज के लिए टीम में जगह बनाने का मौका बढ़ाने के मद्देनजर भारत के पूर्व स्पिनर श्रीधरन श्रीराम के साथ अपनी स्पिन गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं.
उन्होंने क्रिकेट डॉट काम एयू से कहा, ‘मैंने अगस्त और सितंबर में ए दौरे में श्रीराम के साथ काफी काम किया है. तब यह अच्छा रहा था और मैंने कल और आज भी उनके साथ कुछ काम किया. मैं सिर्फ चीजों को बेहतर कर थोड़ा सुधार लाने की कोशिश कर रहा हूं.’
शॉन मार्श के कवर पर 15 सदस्यीय टीम में शामिल शॉर्ट ने कहा, ‘अगर मैं वनडे क्रिकेट में दो या तीन ओवर कर सकूं या फिर चार या पांच ओवर भी तो इससे मेरे चयन में मदद ही मिलेगी और उम्मीद करता हूं कि यह मेरे पक्ष में रहे.’
ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत के खिलाफ 24 फरवरी से शुरू हो रही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए जमकर पसीना बहा रही है. कंगारुओं को भारत के खिलाफ दो मैचों की टी-20 और 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. पहला टी-20 रविवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
हाल में खत्म हुए ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत ने कंगारू टीम को वनडे सीरीज में 2-1 से मात दी थी, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से बराबर रही थी. लेकिन, अब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से अपनी हार का बदला लेना चाहेगी.