Home ऑटोमोबाइल 2019 Yamaha MT 09 भारत में लॉन्च, कीमत 10.55 लाख….

2019 Yamaha MT 09 भारत में लॉन्च, कीमत 10.55 लाख….

35
0
SHARE

यामाहा मोटर इंडिया ने भारत में 2019 MT-09 बाइक को लॉन्च को लॉन्च कर दिया है. 2019 Yamaha MT-09 की कीमत देश में 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है. इस बाइक में थोड़े बहुत बदलाव कॉस्मेटिक तौर पर किए गए हैं. साथ ही यहां एक नए पेंट स्किम को जोड़ा गया है.

2019 Yamaha MT-09 पुराने मॉडल की तुलना में लगभग पहले जैसी ही है. केवल यहां वाइट कलर स्किम को दिया गया है. इसे आधिकारिक तौर पर ‘नाइट फ्लूओ’ नाम दिया गया है. ये नया पेंट स्किम पहले से मौजूद ब्लू (यामाहा ब्लू) और ब्लैक (टेक ब्लैक) कलर ऑप्शन्स के साथ उपलब्ध रहेगा. देशभर ये यामाहा डीलर्स पर इस नई बाइक के लिए बुकिंग शुरू कर दी गई है.

2019 Yamaha MT-09 का डिजाइन का स्टाइल पुराने मॉडल की तरह ही है. इसमें एग्रेसिव स्टाइलिंग, ट्विन-LED हेडलैम्प्स,  फ्यूल टैंक के दोनों ओर बड़े एयर-इंटेक्स, मिनिमलिस्टिक रियर-एंड और सिंगल पीस सीट दिया गया है.

इस बाइक के मैकेनिकल स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये 847cc लिक्विड-कू्ल्ड थ्री-सिलिंडर इंजन के साथ आता है. ये इंजन 115bhp का पावर और 87Nm का पिक टॉर्क जेनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए यहां 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है. ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 298mm डुअल डिस्क और रियर में 245mm सिंगल डिस्क दिया गया है.

Yamaha MT-09 में 17-इंच का अलॉय व्हील मौजूद है. इसके फ्रंट और रियर व्हील का टायर प्रोफाइल क्रमश: 120/70 और 180/55 है. Yamaha MT-09 की सीट हाइट 820mm है, वहीं इसका वजन 193 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14-लीटर है और इस नेकेड बाइक का ग्राउंड क्लियरेंस 135mm है.

Yamaha MT-09 के फीचर्स की बात करें तो ये क्विक शिफ्टर, A&S क्लच, थ्री-राइडिंग मोड्स, एडजस्टेबल ट्रैक्शन कंट्रोल और स्टैंडर्ड तौर पर एक स्विचेबल ABS दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here