Home Una Special चिट्टे ने बुझा दिया घर का चिराग! गैर इरादतन हत्या के आरोप...

चिट्टे ने बुझा दिया घर का चिराग! गैर इरादतन हत्या के आरोप में 2 गिरफ्तार….

18
0
SHARE
मृतक की मां का आरोप है कि उनके बेटे की मौत चिट्टे की ओवरडोज से हुई है. उन्होंने बताया कि 17 फरवरी को उनके घर के सामने एक कार्यक्रम था, जिसमें मृतक अविनाश अपने दोस्त गौरव व मोहित के साथ मेले में मौजूद था. मेले के बाद तीनों घर आकर देहला में कबड्डी मेला देखने के लिए चले गए.

डीएसपी ऊना अशोक वर्मा ने बताया कि दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और  युवकों पर हत्या का मामला दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

दरअसल सदर थाना ऊना के टक्का रोड़ पर 23 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला था.  मृतक की पहचान अविनाश पुत्र कमल किशोर निवासी जलग्रां के रूप में हुई थी. शव के पास से अविनाश की बाईक, नशीले गोलियां सहित आधा दर्जन बरामद हुई है. साथ ही कुछ दूरी पर उल्टियां भी की गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here