तबला के पर्याय बन चुके विश्वविख्यात तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन शनिवार सुबह भोपाल पहुंचे। वह शाम को बहुकला केंद्र भारत भवन में लब्ध प्रतिष्ठित कलाकारों के लिए स्थापित महिमा संगीत श्रृंखला के तहत तबला वादन करेंगे।
उस्ताद ने कहा- भारत भवन विश्वविख्यात कला का केंद्र है और ऐसे केंद्र में आकर अपनी प्रस्तुति के माध्यम से योगदान देना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।
इसके पहले वह सुबह 10 बजे सबसे पहले उस्ताद सूरज नगर स्थित ध्रुपद संस्थान पहुंचे। जहां उन्होंने ध्रुपद संस्थान के स्टूडेंट्स और अन्य कला प्रेमियों, कलाकारों से बातचीत कर उनके बीच समय बिताया। इस दौरान उस्ताद में कहा कि ध्रुपद संस्थान संगीत का मंदिर है, यहां आकर बहुत अच्छा लगा। इस मौके पर उन्होंने ध्रुपद संस्थान में निर्मित उस्ताद जाकिर उद्दीन खान साधरणीय निवास का उद्घाटन किया।
महिमा श्रृंखला में दूसरी प्रस्तुति
ये दूसरा मौका है जब इस श्रृंखला के तहत संगीत प्रस्तुति होगी। इसमें पहली प्रस्तुति शास्त्रीय गायिका किशोरी अमोणकर की थी। जाकिर हुसैन विश्वविख्यात तबला वादक होने के साथ ही म्यूजिक कम्पोजर और एक्टर भी है। उस्ताद ने वेस्टर्न म्यूजिक के टॉप कलाकारों के साथ तबला पर जुगलबंदी कर भारतीय संगीत को बेहद ऊंचा स्थान दिलाया। कार्यक्रम शाम 7 बजे शुरू होगा।