किशन कपूर ने घायल जवान का परिजनों के माध्यम से कुशलक्षेम जाना और ईश्वर से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की. मंत्री किशन कपूर ने कहा कि उनके बेटे देवेंद्र ने अपनी बहादुरी का परिचय देते हुए देश के दुश्मनों का खात्मा किया है, जिस पर हमें गर्व है. प्रदेश सरकार उनके साथ है और सरकार की ओर से हरसंभव मदद का भी भरोसा दिलाया. गौरतलब है कि पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले के बाद सेना ने मास्टरमाइंड गाजी और कामरान समेत तीन आतंकियों को ढेर किया था. इस सैन्य ऑपरेशन में देवेंद्र कुमार ने अदम्य साहस का परिचय दिया था. घायल होने के बाद भी उन्होंने आतंकियों का डटकर मुकाबला किया और उन्हें मार गिराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.