Home मध्य प्रदेश मोदी की आज धार में जनसभा….

मोदी की आज धार में जनसभा….

23
0
SHARE
पीएम मोदी मध्यप्रदेश के इंदौर और धार जिले में आम सभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए 1:00 बजे से ब्रह्मा कुंडी मार्ग बंद कर दिया जाएगा. लोगों को इस रास्ते से सवाई स्थल तक पैदल ही जाना होगा. प्रधानमंत्री की इस सभा में सुरक्षा के लिए 2500 से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती की गई है.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस दौरे को लेकर इंदौर विमानतल एवं धार हेलीपैड पर प्रधानमंत्री की अगवानी एवं विदाई हेतु राज्य शासन के द्वारा सूची जारी की गई है. जिसमें मिनिस्टर इन वेटिंग जीतू पटवारी और उमंग सिंगार को बनाया गया है. प्रधानमंत्री धार हेलीपैड पर 2:50 पर पहुंचेंगे और 4:15 पर प्रस्थान करेंगे. धार जिले में मंत्री उमंग सिंगार मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे तो वहीं इंदौर विमानतल पर मंत्री जीतू पटवारी मिनिस्टर इन वेटिंग रहेंगे.प्रधानमंत्री की सभा के लिए पीजी कॉलेज मैदान पर डॉन के साथ ही मंच और पंडाल निर्माण किया गया है. वहीं पुलिस प्रशासन के अनुसार पीएम मोदी दोपहर 2:30 बजे तक धार आएंगे और 1:00 बजे से ब्रह्मा कुंडी मार्ग को बंद कर दिया जाएगा, जिसके बाद लोगों को पैदल ही सभा स्थल तक जाना होगा. प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने भी ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए अलग से व्यवस्था तैयार की है ताकि किसी भी प्रकार का यातायात अवरुद्ध ना हो.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here