उत्तराखंड के चार धाम की यात्रा फिर से आरंभ होने जा रही है. 9 मई को केदारनाथ के कपाट खोल दिए जाएंगे.
केदारनाथ के कपाट खोलने की घोषणा रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ के ओंकारेश्वर मंदिर में की गई. घोषणा करते समय नियम अनुसार मंत्रोच्चारण और शंखध्वनि भी किया गया. बता दें, केदारनाथ धाम के एक अधिकारी के मुताबिक मंदिर के कपाट 9 मई को सुबह 5:35 पर खोल दिए जाएंगे. वहीं बद्रीनाथ के कपाट को मुहूर्त अनुसार 10 मई को भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा.
वैसे हर साल केदारनाथ, बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री के धाम अक्टूबर-नवंबर में बंद कर दिए जाते है और 6 महीने के अंतराल के बाद अप्रैल-मई में फिर खोल दिए जाते हैं. बता दें, हर साल उत्तराखंड में लाखों की तादत में भक्त आते हैं और चार धाम के दर्शन करते हैं.