Home स्पोर्ट्स जोशना चिनप्पा ने वर्ल्ड नंबर-6 साराह को हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं…….

जोशना चिनप्पा ने वर्ल्ड नंबर-6 साराह को हराया, क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं…….

55
0
SHARE

जोशना की वुमन्स सिंगल्स में मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 14, वे जुलाई 2016 में 10वें नंबर तक पहुंची थींजोशना ने जकार्ता एशियाई खेलों में वुमन्स सिंगल्स में ब्रॉन्ज और टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था

भारतीय महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने बुधवार को यहां ब्लैक बॉल इंटरनेशनल टूर्नामेंट के आखिरी-8 में जगह बनाई। अब क्वार्टर फाइनल में उनका मुकाबला वर्ल्ड नंबर-5 जोली किंग से होगा। चिनप्पा ने प्री-क्वार्टर फाइनल में वर्ल्ड नंबर-6 और टूर्नामेंट में छठी वरीयता प्राप्त साराह जेन पेरी को 11-4, 6-11, 14-12, 11-9 से हराया।

जोशना ने पहले दौर में आठ बार की वर्ल्ड ओपन चैम्पियन मलेशिया की निकोल डेविड को 11-8, 11-6, 12-10 से हराया था। पीएसए वर्ल्ड टूर गोल्ड इवेंट में खेल रहीं चिनप्पा ने करियर में तीसरी बार निकोल को हराया था। चिनप्पा एशियाई खेलों में भी निकोल को हरा चुकी हैं। निकोल ने एशियन गेम्स में 7, कॉमनवेल्थ में 2 गोल्ड मेडल जीते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here