Home क्लिक डिफरेंट Annabelle doll की कहानी, जो अब भी मौजूद है….

Annabelle doll की कहानी, जो अब भी मौजूद है….

85
0
SHARE

हॉरर मूवीज देखना बहुत से लोगो को पसंद होता है इस मूवी में लोगो को काफी मजा भी आता है और डर भी लगता है। लेकिन फिर भी लोग हॉरर मूवीज देखते है। ऐसे में कई ऐसी हॉरर मूवीज भी होती है जो रेल स्टोरी पर बेस्ड होती है। जी हाँ जैसे आज हम बात कर रहें है annabelle creation मूवी की जिसमे एक डॉल के ऊपर ही पूरी कहानी ब्यान की जाती है।

लेकिन उस डॉल की सच्चाई कोई नहीं जानता। जी दरअसल में यह डॉल कोई मूवी में मन से बनाई गई कहानी नहीं बल्कि रियल डॉल है।

जी हाँ, खबरों की माने तो यह डॉल रेल में है जो 1970 में एक माँ ने अपनी बेटी के बर्थडे के लिए खरीदी थी, लेकिन उसे घर में रखने के थोड़े समय बाद देखा गया की वो डॉल खुद ही चलती है और कुछ अलग-अलग से हादसे भी हुए। जिसके बाद उस डॉल को घर से फेंक दिया गया। और अब वो डॉल warren occult museum में रखी हुई है एक कांच के बॉक्स में।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here