Home क्लिक डिफरेंट होली पर इन संदेशों से करें अपने दोस्तों और प्रियजनों को विश..

होली पर इन संदेशों से करें अपने दोस्तों और प्रियजनों को विश..

36
0
SHARE

आप सभी जानते ही हैं कि हर त्यौहार का अपना एक रंग होता है जिसे आनंद और उल्लास के साथ मनाया जाता है. ऐसे में होली भी रंगों का त्यौहार है और इसे भारत में मनाया जाता है. इस दिन सभी दोस्त बन जाते हैं और जमकर इस त्यौहार को मनाते हैं. इस बार रंगों की होली 21 मार्च को खेली जाएगी. इस दिन लोग अपने ख़ास को मैसेज करते हैं जो आज हम आपको बताने जा रहे हैं. आइए देखते हैं वह मैसेज.

# रंगों से भरी पिचकारी, क्या गुब्बारे,
गुजिया और मिठाइयों की है भरमार,
ठंडई और भांग से भरा है हर गिलास,
ऐसा है होली का त्यौहार

निकलो गलियों में बना कर टोली,
भिगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना निकल लो, लगा के रंग कह के हैप्पी होली।

# राधा का रंग और कान्हा की पिचकारी ,
प्यार के रंग से रंग दो दुनिया सारी ,
ये रंग न जाने कोई जात न कोई बोली
मुबारक हो आपको
रंग भरी होली !!

# वो गुलाल की ठंडक;
वो शाम की रोनक;
वो लोगों का गाना;
वो गलियों का चमकना;
वो दिन में मस्ती;
वो रंगों की धूम;
होली आगई है होली है होली की शुभकामनाएं
होली है भई होली है,
बुरा न मानो होली है!
आओ मिल के खुशियां मनाएं,
अपनों को हम रंग लगाएं!

होली का रंग
अपनों का संग
डालों ऐसा रंग
मच जाए हुड़दंग
आपको होली मुबारक हो इस मैसेज के संग

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here