Home हिमाचल प्रदेश 2 साल तक नहीं मिलेगा कोई पद हिमाचल कांग्रेस के 35 नेताओं...

2 साल तक नहीं मिलेगा कोई पद हिमाचल कांग्रेस के 35 नेताओं की सशर्त घर वापसी…

30
0
SHARE

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को अनुशासनहीनता के आरोप में बाहर किए गए प्रदेश के 35 नेताओं की पार्टी में सशर्त घर वापसी कर दी है। इन नेताओं को आगामी दो वर्ष तक पार्टी में कोई पद नहीं मिलेगा।

पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के करीबी माने जाने वाले युवा नेता अतुल शर्मा की भी घर वापसी हो गई है। विधानसभा चुनाव में जिन कांग्रेस नेताओं ने कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ा था, उनके आवेदनों पर फिलहाल फैसला नहीं लिया है।

ऐसे नेताओं की गुण-दोष के आधार घर वापसी होगी। कांग्रेस प्रत्याशियों के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हरीश जनार्था और हरदीप बावा की घर वापसी का मामला फिलहाल लटक गया है। ये दोनों नेता पार्टी से छह साल के लिए बाहर किए हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने कहा है कि चुनाव में पार्टी के खिलाफ प्रचार करने वाले जिन नेताओं ने आवेदन किया था, उनकी सशर्त कांग्रेस में वापसी हो गई हैै।

एआईसीसी ने इस बारे में सैद्धांतिक तौर पर फैसला लिया कि केवल उन नेताओं को दोबारा पार्टी में लिया जाए, जिन्हें पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण बाहर किया गया था।
राठौर ने कहा कि जिन नेताओं ने पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ  चुनाव लड़ा था, उनकी वापसी के आवेदन के बारे फैसला अलग से गुण-दोष के आधार पर होगा।

राठौर के अनुसार पार्टी में घर वापसी के लिए कुल सवा सौ नेताओं ने आवेदन किया था। इनमें से अब पैंतीस नेताओं को पार्टी में वापस ले लिया है। कुछ की पहले वापसी हो चुकी है। नालागढ़ से महेश गौतम, राजरानी सोलन, शीला ठाकुर करसोग, रमेश्वर राम मंडी, सतपाल शर्मा बिलासपुर, सुभाष ठाकुर घुमारवीं, दिले राम ठाकुर मंडी, दीपक ठाकुर लाहौल-स्पीति, विश्वराज चौहान नाहन आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here