हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा संसदीय क्षेत्र से मौजूदा भाजपा सांसद शांता कुमार ने लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे पहले भी यह बात कह चुके हैं कि वे इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे।
शांता के इस बयान ने लोकसभा चुनाव के बीच सियायत गरमा दी है। अभी तक भाजपा कांगड़ा और हमीरपुर सीटों को सुरक्षित मान कर चल रही थी। अब यह हाईकमान पर निर्भर करेगा कि कांगड़ा से कौन प्रत्याशी मैदान में उतारा जाए। संभावना यह भी है कि हाईकमान शांता को ही दोबारा टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारे।