लोकसभा चुनाव से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर में शामिल हो गए हैं. केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में गौतम गंभीर ने भाजपा ज्वाइन की. इस दौरान उन्होंने कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हुए हैं. अरुण जेटली ने कहा, भाजपा का अब काफी विस्तार हुआ है. देश के अन्य हिस्सों में भी, विस्तार हुआ, पहले जहां हम कमजोर होते थे, अब हम जीतने की स्थिति में है. पहले कहा जाता था कि हम कैडर बेस्ड पार्टी हैं. यह हमारी विशेषता है, मगर अब हम कैडर बेस्ड मास पार्टी भी बने हैं.
सूत्रों के मुताबिक गौतम गंभीरको नई दिल्ली लोकसभा चुनाव सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. हालांकि, इसका ऐलान शुक्रवार को नहीं किया गया. गौतम गंभीर के चुनाव लड़ने के सवाल पर अरुण जेटली ने कहा कि जो पार्टी कहेगी, वही करेंगे. यह सब इलेक्शन कमेटी पर छोड़ दीजिए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को पार्टी में लाना हमारी पुरानी नीति रही है. क्योंकि देश की बागडोर हमारी पार्टी और सहयोगियों के हाथ में है और उम्मीद है कि आगे भी रहेगी. इस प्रकार हर क्षेत्र के लोगों की तरफ सरकार का ध्यान जा सके, इस लिए विक्षिन्न क्षेत्रों में शानदार उपलब्धियों वाली हस्तियों को पार्टी से जोड़ा जा रहा.
बीजेपी ज्वॉइन करने के बाद पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने कहा कि पार्टी ने हमें कुछ स्पेशल करने का मौका दिया है, हम सभी के प्रति आभारी हैं. हमने पीएम मोदी से प्रभावित होकर पार्टी ज्वॉइन करने का फैसला लिया. अरुण जेटली ने कहा कि गौतम गंभीर के ट्वीट देखने और पाकिस्तान से मैच देखकर पता चलता है कि ये पाकिस्तान के सिंपैथाइजर बन जाएं, कम से कम इनका इतिहास वो नहीं लगता.