लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. यूपीए सरकार में कंद्रीय मंत्री रहे जितिन प्रसाद बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि कांग्रेस उनको लोकसभा चुनावों के लिए उम्मीदवार घोषित कर चुकी है लेकिन अब जानकारी मिल रही है कि वह बीजेपी में शामिल हो सकते हैं. बता दें कि धरौहरा सीट 2009 में पहली बार अस्तित्व में आई थी और इस सीट पर कांग्रेस के टिकट से जितिन प्रसाद ने जीत दर्ज की थी. लेकिन साल 2014 में बीजेपी के रेखा वर्मा से हार गए थे. इस बार फिर उनको टिकट मिली है लेकिन किसी बात को लेकर हुई नाराजगी के बाद उन्होंने बीजेपी में शामिल होने का फैसला किया है.
बता दें कि चुनाव से पहले न सिर्फ राजनीतिक दलों में बड़ी शख्सियत शामिल हो रही हैं. इसी कड़ी में आज सुबह पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर बीजेपी में शामिल हुए थे. हाल ही में उमेश जाधव ने भी बीजेपी का दामन थामा है, वह गुलबर्गा सीट पर कांग्रेस के मल्लिकार्जुन को चुनौती देंगे. इससे दो दिन पहले कांग्रेस नेत्री हिमांद्री सिंह भी बीजेपी में शामिल हुई थीं. शहडोल लोकसभा सीट पर 2016 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस की हिमाद्री सिंह बीजेपी के प्रत्याशी ज्ञान सिंह से पराजित हो गई थीं.