Home राष्ट्रीय BSP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट..

BSP ने जारी की 11 उम्मीदवारों की लिस्ट..

8
0
SHARE

लोकसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी  ने अपने 11 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. सहारनपुर से हाजी फजर्लुरहमान, बिजनौर से मलूक नागर, नगीना से गिरीश चंद्र, अमरोहा से कुंवर दानिश अली, मेरठ से हाजी मोहम्मद याकूब, गौतमबुद्धनर से सतबीर नागर, बुलंदशहर से योगेश वर्मा, अलीगढ़ से अजीत बालियान, आगरा से मनोज कुमार सोनी, फतेहपुर सीकरी से राजवीर सिंह और आंवला से रूचि वीरा को उम्मीदवार बनाया गया है. बता दें, उत्तर प्रदेश में मायावती की बहुजन समाज पार्टी अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. इनके अलावा अजीत सिंह की पार्टी रालोद भी इस गठबंधन का हिस्सा है. बसपा 38, सपा 37 और रालोद तीन सीटों पर चुनाव लड़ेगी.

बता दें, भाजपा ने गुरुवार को अपने 184 उम्मीदवारों के नामों का ऐलाना किया था. इनमें उत्तर प्रदेश के 28 उम्मीदवारों का नाम शामिल था. बीजेपी की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के छह वर्तमान सांसदों के टिकट काट दिये गए, इनमें केंद्रीय मंत्री कृष्णा राज और राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन राम शंकर कठेरिया शामिल हैं.

 भाजपा की पहली सूची में कृष्णा राज (शाहजहापुर) और राम शंकर कठेरिया आगरा) के अलावा अंशुल वर्मा (हरदोई) बाबू लाल चौधरी (फतेहपुर सीकरी) अंजू बाला (मिश्रिख) और सत्यपाल सिंह (संभल) का टिकट काटा गया है. इन सीटों पर जो नये प्रत्याशी घोषित किये गये है उनमें एसपी सिंह बघेल आगरा,परमेश्वर लाल सैनी संभल, राजकुमार चाहर फतेहपुर सीकरी, जयप्रकाश रावत हरदोई सु, अशोक रावत मिश्रिख सु, और अरूण सागर शाहजहांपुर सु शामिल हैं.

भाजपा की पहली सूची में उत्तर प्रदेश में जिन लोगों को लोकसभा टिकट दिया गया है उनमें राघव लखनपाल (सहारनपुर) संजीव कुमार बालियान (मुजफफरनगर) कुंवर भारतेंद्र सिंह (बिजनौर) राजेंद्र अग्रवाल (मेरठ) सत्यपाल सिंह (बागपत) विजय कुमार सिंह (गाजियाबाद) और महेश शर्मा (गौतमबुद्ध नगर) शामिल हैं. इनमें वीके सिंह केंद्र सरकार में विदेश राज्य मंत्री, महेश शर्मा पर्यटन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार जबकि सत्यपाल सिंह भी राज्य मंत्री है. उत्तर प्रदेश में पहले चरण में 11 अप्रैल को जिन लोकसभा सीटों पर मतदान होना है उनमें बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ, मुजफफ्फरनगर, सहारनपुर और कैराना शामिल हैं. हालांकि बीजेपी ने अभी कैराना सीट से उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. इस सीट पर भाजपा उप चुनाव हार गयी थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here