हिमाचल से 11 आईएएस अधिकारी चुनाव ड्यूटी के लिए रवाना हो गए हैं। इनके पास मौजूद विभागों का कार्यभार 15 आईएएस, एचएएस और सचिवालय सेवाएं अधिकारियों को दिया गया है। चुनाव ड्यूटी पर गए आईएएस अधिकारी पूर्णिमा चौहान, डॉ. अजय शर्मा, डीडी शर्मा, कैप्टन जेएम पठानिया, नरेश कुमार लट्ठ, गोपाल शर्मा, सुदेश कुमार मोक्टा, सीपी वर्मा, डीसी नेगी, केसी चमन और रघुवीर सिंह वर्मा हैं। ये विभिन्न राज्यों में चुनाव ड्यूटी देंगे।
इनके स्थान पर आईएएस अधिकारी दिनेश कुमार मल्होत्रा को सचिव प्रशासनिक सुधार एवं भाषा-संस्कृति, अक्षय सूद को पॉवर कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक, बीसी बडालिया को पंजीयक सहकारी सभाएं, राकेश कंवर को हथकरघा निगम के प्रबंध निदेशक, अमित कश्यप को निदेशक वित्त एवं प्रशासन, संजीव पठानिया को निदेशक परिवहन, डॉ. आरके प्रूथी को निदेशक हिप्पा, आबिद हुसैन सादिक को विशेष सचिव वित्त और मुकेश रेपासवाल को विशेष सचिव ऊर्जा का कार्यभार दिया गया है।
इनके अलावा एचएएस अधिकारी मनमोहन शर्मा को निदेशक स्वास्थ्य सुरक्षा, सुधीर कुमार को बीबीएनडीए बद्दी के सीईओ और केवल राम सैजल को संयुक्त सचिव वन का प्रभार सौंपा गया है। सचिवालय सेवाएं अधिकारी मीरा वर्मा को उप सचिव सामाजिक न्याय, बीना गुप्ता को अवर सचिव आईपीएच और बलवीर सिंह को अवर सचिव लोक निर्माण विभाग का कार्यभार सौंपा गया है।