Home स्पोर्ट्स DC vs CSK: आज फिरोज़शाह मैदान पर भिड़ेंगी चेन्नई और दिल्ली की...

DC vs CSK: आज फिरोज़शाह मैदान पर भिड़ेंगी चेन्नई और दिल्ली की टीमें..

12
0
SHARE

आईपीएल सीज़न 12 के अपने पहले मैच में ज़ोरदार जीत दर्ज करने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब अपने दूसरे मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है. आज दिल्ली का मुकाबला मौजूदा चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स से होगा. घरेलू मैदान फिरोज़शाह कोटला में दिल्ली अपने जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी. पहले लीग में ज्यादातर निचले पायदान पर रहने वाली दिल्ली ने काफी समय बाद लीग में जीत के साथ शुरुआत की है. टीम ने रविवार को अपने पहले मैच में तीन बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को उसके घरेलू मैदान पर 37 रनों से हराया था.

दिल्ली को अनुभवी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई से सतर्क रहना होगा, जिसने लीग के ओपनिंग मैच और अपने पहले मुकाबले में शनिवार को विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी. मैच में सबकी निगाहें एक बार फिर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत पर होंगी, जिन्होंने पिछले मैच में मात्र 27 गेंदों पर ही सात चौके और सात छक्के की मदद से 78 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली थी.

पंत को हरभजन, रविंद्र जडेजा और इमरान ताहिर की स्पिन तिकड़ी से सावधान रहना होगा, जिन्होंने पिछले मैच में बैंगलोर को 70 रन पर ढेर करने में अहम भूमिका निभाई थी. गेंदबाजी में टीम को एक बार फिर इशांत शर्मा, और कगिसो रबाडा से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में 2-2 विकेट लिए थे. लेकिन, अक्षर पटेल को वापसी करने की जरूरत है, जिन्होंने पिछले मैच में 42 रन खर्च कर डाले थे.

टीमें:

दिल्ली कैपिटल्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, अमित मिश्रा, आवेश खान, हर्षल पटेल, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, मनजोत कालरा, कॉलिन मुनरो, क्रिस मोरिस, कैगिसो रबादा, संदीप लामिछाने, ट्रेंट बोल्ट, शिखर धवन, हनुमा विहारी, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, अंकुश बैंस, नाथू सिंह, कोलिन इनग्राम, शेरफेन रदरफोर्ड, कीमो पॉल, जलज सक्सेना, बंडारू अयप्पा.

चेन्नई सुपर किंग्स: अंबाती रायडू, शेन वाटसन, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, हरभजन सिंह, इमरान ताहिर, मुरली विजय, ध्रुव शौरी, फाफ डु प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मिशेल सेंटनर, डेविड विली, सैम बिलिंग्स, समीर, मोनू कुमार, कर्ण शर्मा, केएम आसिफ, मोहित शर्मा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here