ऊना। पुलिस ने जिले जगह-जगह नाकेबंदी कर यातायात नियम तोड़ने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत नौ वाहनों के चालान किए। एसपी दिवाकर शर्मा ने बताया कि पुलिस ने नौ वाहनों के चालानों का मौके पर निपटारा करके जुर्माने के रूप में 3800 रुपये प्राप्त किए।
इनमें से तीन चालान बिना हेलमेट लगाए वाहन चलाने पर, एक चालान बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने पर, दो चालान अनाधिकृत स्थान पर वाहन खड़े करने पर, एक चालान दोपहिया वाहन पर ट्रिपल राइडिंग करने पर, एक चालान पुलिस संकेतों की अवहेलना करने पर, एक चालान खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर किया गया।