पहली बार मार्च के महीने में ही अप्रैल जैसी गर्मी पड़ने से सारा प्रदेश तप रहा है। शुक्रवार काे तपिश ऐसी थी कि भाेपाल- इंदाैर सहित 14 शहराें में पारा 40 डिग्री या उसके पार पहुंच गया, वहीं खरगाेन में तापमान 45 डिग्री रहा। 11 शहराें में लू से लोग बेहाल रहे। प्रदेश में महाकौशल इलाका छाेड़कर मालवा- निमाड़, विंध्य, बुंदेलखंड, भाेपाल संभाग के शहर खूब तपे। भाेपाल में दिन का तापमान 40.1 डिग्री दर्ज किया गया। गुरुवार के मुकाबले इसमें 2.5 डिग्री का इजाफा हुअा। तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा। यहां भी यदि यह 0.5 डिग्री अधिक हाेता ताे लू चलने लगती। हालांकि, लेकिन दिन भर गर्म हवा चलने से लू जैसे ही हालात रहे।
दक्षिण-पश्चिमी मध्यप्रदेश में चक्रवात और गुजरात-राजस्थान से आ रही हवाओं ने बढ़ाई गर्मी उज्जैन, खरगाेन, धार, नाैगांव, सागर, बैतूल, हाेशंगाबाद, ग्वालियर, गुना, शाजापुर, खजुराहो इंदाैर-खंडवा समेत दक्षिण पश्चिमी मप्र में अभी प्रति चक्रवात बना हुअा है। इससे नीचे की अाेर गर्म हवा अाकर फैलती है और मौसम में तपिश बढ़ती है। गुजरात और राजस्थान की अाेर से गर्म हवा अा रही है। इस कारण तापमान में इजाफा हुअा। (माैसम वैज्ञानिक उदय सरवटे के अनुसार)
भाेपाल 40.10
राजगढ़ 40.20
इंदाैर 40.30
ग्वालियर 40.40
खजुराहाे 40.50
नाैगांव 40.50
सागर 40.50
गुना 40.90
उज्जैन 41.00
दमाेह 41.00
बैतूल 41.20
हाेशंगाबाद 41.20
धार 41.90
शाजापुर 42.00
इंदौर . मालवा-निमाड़ में इस बार बारिश कम हुई है। इसलिए नदी-तालाब और नाले अभी से सूख गए हैं। इस वजह से भी गर्मी ज्यादा पड़ रही है।मौसम वैज्ञानिक उदय सरवटे ने बताया कि शनिवार काे तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। भाेपाल सहित कुछ शहराें में बादल छाने के साथ हल्की बूंदें पड़ सकती हैं।माैसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि जब दिन का तापमान 40 डिग्री या उससे ज्यादा हाे अाैर यह सामान्य से 4.5 डिग्री या अधिक हाे ताे लू चलना माना जाता है।
भाेपाल में मार्च में इतनी जल्दी एेसी गर्मी पहली बार पड़ी। इस बार 20 मार्च से ही शहर तपने लगा था और पारा 38-39 डिग्री के करीब पहुंच गया था। महीना खत्म हाेने के दाे दिन पहले ही यह 40 डिग्री के पार पहुंच गया। एेसा दाे साल बाद हुअा है। इससे पहले 2017 में मौसम ने ये तेवर दिखाए थे। हालांकि तब भी मार्च में आखिरी दिन काे ही दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा था।