प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि जब-जब देश की सबसे पुरानी पार्टी और उसके सहयोगी सत्ता में आते हैं, तब-तब शासन उल्टी दिशा में चलने लगता है। जमुई लोकसभा सीट से लोजपा उम्मीदवार चिराग पासवान के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर की ऐसी अनदेखी की जैसी किसी भी पार्टी ने नहीं की। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनके प्रतिद्वंद्वी यह झूठ फैला रहे हैं कि यदि भाजपा सत्ता में फिर से आ गई तो पिछड़े वर्गों का आरक्षण खत्म कर देगी।
मोदी ने कहा, ”जब कांग्रेस और इसके सहयोगी सत्ता में होते हैं तो शासन उल्टी दिशा में चलने लगता है। कांग्रेस जब सत्ता में होती है तो आतंकवाद, महंगाई, हिंसा, भ्रष्टाचार, काला धन बढ़ जाता है जबकि देश की समृद्धि, इसकी विश्वसनीयता, सशस्त्र बलों का मनोबल और ईमानदारी के प्रति आदर घट जाता है।” उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसने भारतीय संविधान के निर्माण में अहम भूमिका निभाने वाले आंबेडकर को ”हराने” के लिए सारे जतन किए थे। पीएम मोदी ने कहा, ‘बाबा साहेब का जितना अपमान कांग्रेस ने किया है, उतना किसी और दल ने नहीं। कांग्रेस ने बाबा साहेब के साथ जो किया था, उसके बाद मैं ये मानता हूं कि जो भी बाबा साहेब को पूजनीय मानते हैं, वो कभी भी कांग्रेस का साथ नहीं दे सकते हैं।’
प्रधानमंत्री ने कहा, ”कांग्रेस ने बाबासाहेब को हराने के लिए हरसंभव चीजें की। उसने लोगों के दिमाग से उनकी यादें खत्म करने की साजिश की। ‘परिवार को अपने सदस्यों को भारत रत्न से सम्मानित करना याद रहा, लेकिन वह आंबेडकर को भूल गया।” उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रयासों के कारण ही आंबेडकर को उनके निधन के कई साल बाद देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिल सका।
मोदी ने आरोप लगाया कि उनके विरोधी सत्ता में भाजपा की वापसी पर सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण खत्म कर दिए जाने की ”अफवाह” फैला रहे हैं। उन्होंने कहा, ”पिछड़े वर्गों के आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता। उन्होंने कहा, ”हमने अनारक्षित श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10 फीसदी कोटे का प्रावधान किया…समाज में कोई संकट पैदा किए बगैर हमने ऐसा किया।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ‘भारत के इतिहास में पहली बार आतंकियों के घर में घुसकर उनको सबक सिखाया है। पूरी दुनिया आतंक पर हमारे प्रहार की चर्चा कर रही है, लेकिन महामिलावटी कहते हैं मोदी सबूत दो। मैं देशवासियों से आग्रह करूंगा कि राष्ट्रीय सुरक्षा पर, कश्मीर पर, हमारे वीर जवानों पर, हमारे सुरक्षा बलों पर जो ये बयान दे रहे हैं, भांति-भांति के वादे कर रहे हैं। उसे बहुत ध्यान से सुनें समझें और उनका हिसाब इस चुनाव में चुकता करना चाहिए। जो भी भारत को आंखें दिखाएगा, उससे नरमी से नहीं निपटा जाएगा, इसमें किसी को कोई शक नहीं होना चाहिए। चाहे वो नक्सलियों को वैचारिक संरक्षण देने वाले लोग हों या फिर शरण देने वाले।’