Home हिमाचल प्रदेश कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाने के बीच चंदेल दिल्ली रवाना..

कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक बुलाने के बीच चंदेल दिल्ली रवाना..

24
0
SHARE

हिमाचल कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक दोबारा बुलाए जाने के बीच हमीरपुर से भाजपा के पूर्व सांसद सुरेश चंदेल नई दिल्ली रवाना हो गए हैं। वह पिछले कुछ दिनों से चंडीगढ़ में अपने परिवार के साथ थे और अब दिल्ली पहुंच गए हैं।

हमीरपुर सीट से जिन नेताओं का नाम कांग्रेस के टिकट के लिए चल रहा है, उस पैनल में चंदेल का नाम अभी तक शामिल बताया जा रहा है। हालांकि टिकट की रेस में कांग्रेस के दूसरे दावेदार उनसे आगे माने जा रहे हैं।

इसके बावजूद चंदेल को अभी भी टिकट मिलने की उम्मीद है। चंदेल भाजपा से भी टिकट मांग रहे थे, लेकिन यहां से चौथी बार लगातार अनुराग ठाकुर को टिकट मिला। इसी से निराश चंदेल कांग्रेस के नेताओं के संपर्क में चले गए।

चंदेल ने मंगलवार को बताया कि वह दिल्ली में हैं। उन्होंने कहा कि टिकट पर फैसला कांग्रेस हाईकमान को लेना है। कहा, फि लहाल वह किसी नेता से नहीं मिल रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here