Home Una Special प्रतिभा तराशने में अध्यापक की भूमिका अहम – राकेश कुमार प्रजापति..

प्रतिभा तराशने में अध्यापक की भूमिका अहम – राकेश कुमार प्रजापति..

9
0
SHARE

 ऊना। युवा प्रतिभाओं को तराशने में अध्यापक की भूमिका सबसे अहम है। यह बात उपायुक्त ऊना राकेश कुमार प्रजापति ने वीरवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऊना के 51वें वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यतिथि शिरकत करते हुए कही। उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने खेल व सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया। इससे पहले कॉलेज के प्रिंसीपल त्रिलोक चंद ने कॉलेज की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसकी उपायुक्त ने काफी सराहना की।

डीसी ने कहा कि कॉलेज का समय विद्यार्थियों के जीवन में महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि यही समय उनके सुनहरे भविष्य की बुनियाद तैयार करता है। जो छात्र जीवन में दृढ़ निश्चय के साथ आगे बढ़ते हैं, वो अपना मुकाम अवश्य हासिल कर लेते हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के लिए दिया गया समय छात्रों का सबसे बड़ा निवेश है, जो पूरी उम्र फल प्रदान करता है।

ऐसे में उन्हें तमाम अड़चनों को पीछे छोड़ते हुए अपनी शिक्षा पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए, ताकि वह लक्ष्य तक पहुंच सकें। राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि अध्यापकों को अपने कर्तव्य का निर्वहन पूरी ईमानदारी के साथ करना चाहिए और विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए हर संभव कोशिश करनी चाहिए।

ऊना कॉलेज के कार्यक्रम में उपायुक्त ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। विशेष तौर पर उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वह 19 मई को अपना वोट जरूर डालें और देश की तरक्की में अपनी बहुमूल्य योगदान दें और दूसरों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।

उपायुक्त ने कहा कि युवा मतदाताओं के पंजीकरण के लिए जिला में विशेष अभियान छेड़ा गया है और अगर किसी का नाम अभी तक मतदाता सूची में नहीं है, तो वह नज़दीकी एसडीएम कार्यालय में जाकर अपना वोट बनवा सकता है। उन्होंने कहा कि मतदान से जुड़ी किसी भी तरह की जानकारी, सुझाव या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1950 पर फोन करें।

उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति ने विभिन्न कक्षाओं में टॉप करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। बीए छठे सेमेस्टर में रोहित गौतम, शिखा ठाकुर, निशा रानी, बीए चौथे सेमेस्टर में शरद दत्त, स्मृति कुमारी, सुमित कुमार कौशल, नेहा धीमान जबकि बीएम प्रथम सेमेस्टर में रजनी देवी, काजल देवी व रुपाली को पुरस्कार मिला। बीएससी छठे सेमेस्टर में शैफाली, शिक्षा जसवाल, श्रुत कीर्ति, बीएससी चौथे सेमेस्टर में अंकित सैणी, गीतांजली, दीक्षा शर्मा, कनिष्का व बीएससी प्रथम सेमेस्टर में अंजना कुमारी, भावना देवी व शिवानी को पुरस्कृत किया गया।

बीकॉम छठे सेमेस्टर के लिए सपना, ऋचा व प्रिया, बीकॉम चौथे सेमेस्टर में हिना, शीतर व प्रिया देवी, बीकॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रिया सैणी, पंकज कुमार, स्वाति, प्रिया ठाकुर, आशिमा धीमान को पुरस्कार मिले।

एमए राजनीति शास्त्र के चौथे सेमेस्टर में मोनिका शर्मा, दीक्षा रानी, रेणु, वंदना देवी, दूसरे सेमेस्टर में कविता कुमारी, ऋतु राज, आंचल जम्वाल, अंजली कुमारी जबकि एमए इंग्लिश के चौथे सेमेस्टर में राजविंदर कौर, तान्या शर्मा, अनीता कुमारी जबकि दूसरे सेमेस्टर में अदिति, कंचन शर्मा, प्रिया सैणी को पुरस्कार मिला।

एमकॉम चौथे सेमेस्टर में साक्षी राणा, कुसुम जम्वाल, ज्योति पटियाल, दूसरे सेमेस्टर में कंचन कुमारी, सपना देवी, भागीरथी को पुरस्कार मिले। एमबीए ओवरऑल में साहिल शर्मा, गुरप्रीत कौर व शाहाना खान को पुरस्कार प्रदान किया गया। एमबीए प्रथम वर्ष के लिए गुरलीन कौर, रोहित सैणी व शबनम कुमार को पुरस्कृत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here