पीएम नरेंद्र मोदी आज यूपी के चुनावी दौरे पर होंगे जहां वो अमरोहा और सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करेंगे. सहारनपुर में पहले चरण में और अमरोहा में दूसरे चरण में वोटिंग होनी है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज महाराष्ट्र के विदर्भ इलाके में होंगे. वो चंद्रपुर और वर्धा में रैली करेंगे. राहुल पुणे में कॉलेज के छात्रों से भी मुलाकात करेंगे. कांग्रेस महासचिव और पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी आज ग़ाज़ियाबाद में कांग्रेस उम्मीदवार के लिए रोड शो करेंगी. दोपहर तीन बजे रोड शो घंटा घर शहीद भगत सिंह मूर्ति पर माल्यार्पण के साथ शुरू होगा. फिर मालीवाड़ा से पुराने बस अड्डे पर कांग्रेस के दफ़्तर पर ख़त्म होगा. ग़ाज़ियाबाद में वीके सिंह के सामने कांग्रेस ने डॉली शर्मा को उतारा है.
आतंक के सरपरस्तों से बात होनी चाहिए या उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए? आपके वोट की ताकत से जय-जयकार हो रही है : पीएम मोदी हिंदुस्तान का डंका बच रहा है तो इसका कारण मोदी नहीं आप लोग हैं : पीएम मोदी पीएम मोदी इस समय उत्तर प्रदेश के अमरोहा में रैली को संबोधित कर रहे हैं