आप सभी को बता दें कि इस साल गुड़ी पड़वा का पर्व 6 अप्रैल को मनाया जाने वाला है. ऐसे में गुड़ी पड़वा का पर्व सदियों से महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और गोवा सहित दक्षिण भारतीय राज्यों में हर्षोल्लास से मनाया जाता है. कहते हैं चैत्र मास की शुक्ल प्रतिपदा को गुड़ी पड़वा का त्यौहार ‘नवसंवत्सर’ के रूप में पूरे देश में मनाते हैं. तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं इस दिन रिश्तेदारों, दोस्तों, परिजनों को भेजने वाले एसएमएस, जिन्हे भेजकर आप उन्हें इनकी बधाई दे सकते हैं. आइए जानते हैं उन एसएमएस को.
गुड़ी पड़वा के हिंदी मेसेजेस और शायरी –
1. आई हैं बहारे, नाचे हम और तुम
पास आये, खुशियाँ और दूर जाए गम
प्रकृति की लीला हैं छाई
सभी को दिल से गुड़ी पड़वा की बधाई
2. नए पत्ते आते है वृक्ष ख़ुशी से झूम जाते हैं
ऐसे मौसम में ही तो नया आगाज होता हैं
हम यूँही हैप्पी न्यू ईयर नहीं मनाते
हिन्दू धर्म में यह त्यौहार प्राकृतिक बदलाव से आते
3. पिछली यादे गठरी में बाँधकर
करे नये वर्ष का इंतजार
लाये खुशियों की बारात
ऐसी हो गुडी पड़वा से परम्परागत शुरुवात
4. नया दिन, नयी सुबह
चलो मनाये एक साथ
हैं यह गुडी का पर्व
दुआ करे सदा रहे हम साथ साथ
5. चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां
मीठी पोरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजे संदुर रंग की सौगात
आसामान में हर तरफ पंतगों की बारात
सभी का शुभ हो नववर्ष इस बार
6. दोस्तों गुड़ी पड़वा आया
अपने साथ नया साल लाया
इस नए साल में आओ
मिलकर सब गले और
मनाए गुड़ी पड़वा दिल से
हैप्पी गुड़ी पड़वा