भारत मे जिन बाइक के शौकीनो ने जावा 42 की बुकिंग 16 नवंबर के बाद करवाई है. उन ग्राहको को बाइक्स की डिलिवरी उन्हें मई 2019 तक मिलेंगी. इस बाइक की बुकिंग आईडी JAWA20181116003 से लेकर JAWA201811163931 की डिलिवरी मई के पहले हफ्ते में और JAWA201811163949 से JAWA201811166344 बुकिंग आईडी तक की डिलिवरी 15 मई के बाद की जायेगी, साथ ही जिन लोगों ने बाइक्स की बुकिंग 17 नवंबर के बाद की है. उन ग्राहको इस बाइक की डिलिवरी जून से मिलनी शुरू हो जायेगी. इसके अलावा डुअल एबीएस जावा और जावा 42 की डिलिवरी भी जून, 2019 से शुरू होगी. माना जा रहा है कि कंपनी इन बाइक्स की डिलीवरी टाइम पर ग्राहको कर देगी.
भारत बाइक्स लवर के लिए इस कंपनी ने पहली बार आधिकारिक तौर पर जावा औरर जावा 42 के माइलेज का ऐलान किया है. कंपनी से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जावा 42 का माइलेज ? 37.5 किमी प्रति लीटर है. इसके अलावा मोजो का माइलेज 35 किमी प्रति लीटर है. इस बाइक कंपनी ने जावा और जावा 42 की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1.64 लाख और 1.55 लाख रुपय तय की है. साथ ही कंपनी ने डुअल चैनल एबीएस की किमत 1.72 लाख और 1.63 लाख रुपये होगी. ग्राहको की पंसद का ध्यान रखते हुए कंपनी ने तीन रंगों मरून, ग्रे और ब्लैक बाजार मे पेश किए है
कंपनी इन बाइक्स पूरे देश में खुले 95 डीलरशिप माध्यम से बेचेगी. उम्मीद की जा रही है कि कंपनी साल के आखिर तक रेट्रो बॉबर स्टाइल्ड पेराक को भी बाजार मे ब्रिकी के लिए पेश करेंगी. अगर बात करे बाइक के फीचर की तो इसमे 293 सीसी का 4 स्ट्रोक, लिक्विड कूल्ड, DOHC इंजन लगा है. जिस कारण बाइक 27 बीएचपी की पावर और 28 एनएम का टार्क जनरेट कर सकती है. इस बाइक को अधिकतम स्पीड देने के लिए 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाए गये है. कंपनी ने इस बाइक के इंजन को इस प्रकार से ट्यून किया गया है, कि यूजर को क्लासिक जावा बाइक को अहसास होगा. इस बाइक के लगभग सभी फीचर अच्छे है जो बाइक को नई क्षमता प्रदान करते है.