Home मध्य प्रदेश 17 किसानों की 176 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल आग से...

17 किसानों की 176 बीघा में खड़ी गेहूं की फसल आग से जली…

7
0
SHARE

श्योपुर. जिले के प्रमुख गेहूं उत्पादक आवदा बांध कमांड क्षेत्र में बुधवार को खेतों में पककर तैयार खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई। यह आग हवा के साथ तेजी से फैली और आवदा से सरजूपुरा तक फैल गई। दोपहर एक बजे लगी आग शाम करीब 5 बजे काबू में आई, लेकिन तब तक 17 किसानों की 176 बीघा में लगी गेहूं की फसल जल गई। इससे उनकी चार महीने की मेहनत चार घंटे में बर्बाद हो गई। किसानों के अनुसार आग से लगभग 45 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। एसडीएम और पटवारी माैके पर नुकसान का आकलन कर रहे हैं।

ग्राम आवदा के हार में दोपहर करीब एक बजे श्योपुर के किसान त्रिलोक वैश्य के खेत में आग लगी। किसानों ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी, लेकिन कुछ ही देर में आग बेकाबू हाे गई। चार फायर ब्रिगेड ने पानी फेंका और किसानों ने 50 से अधिक ट्रैक्टर चलाकर फसल काटी तब जाकर आग पर काबू पाया जा सका। किसानाें का कहना है कि किसी मजदूर द्वारा फेंकी गई अधजली बीड़ी के ठूंठ से आग सुलगी और तेज हवा के

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here