बॉलीवुड में अपने एक्शन और डांस से मशहूर हो चुके एक्टर टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है. इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ अनन्या पांडे तारा सुतारिया जबरदस्त लुक में दिखाई दे रहे हैं. फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ के ट्रेलर ने आते ही धमाल मचा दिया है. टाइगर श्रॉफ की फिल्म के ट्रेलर को अब तक करीब 3 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2′ के ट्रेलर को धर्मा प्रोडक्शन ने अपने यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया है.
स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का ट्रेलर में देखा जा सकता है कि कॉलेज में स्पोर्ट्स एक्टिविटी होती है और टाइगर श्रॉफ उसमें भाग लेते हैं. स्पोर्ट्सस एक्टिविटी के अलावा यह ट्रेलर एक्शन, डांस और रोमांस से भरपूर है. इस फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. इससे पहले टाइगर श्रॉफ अनन्या पांडे तारा सुतारिया स्टारर फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के कुछ पोस्टर जारी किए गए थे, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म के पोस्टर को लेकर करण जौहर ने ट्वीट कर कहा था कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ का नया सेशन शुरू होने वाला है
बता दें कि ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से पहले करण जौहर ने फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ बनाई थी. उस फिल्म से उन्होंने आलिया भट्ट वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा को लॉन्च किया था. इस फिल्म के तीनों ही स्टार अब बॉलीवुड में स्थापित हो चुके हैं. अब ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ (Student of The Year 2) के जरिए अनन्या पांडे तारा सुतारिया और पुनीत मल्होत्रा भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे हैं.
टाइगर श्रॉफ अनन्या पांडे तारा सुतारिया की फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ 10 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म की शूटिंग को 9 अप्रैल को एक साल पूरा हो गया था . शूटिंग सेट की यादें साझा करते हुए बॉलीवुड में डेब्यू कर रहीं अन्नया पांडे ने एक स्पेशल पोस्ट लिखा था. पोस्ट में अन्नया ने बताया था, “एक दूसरे को जानते हुए एक साल हो गए. हर दिन बहुत खास रहा. अब बस फिल्म की रिलीज को एक महीने बाकी हैं